Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJharkhand MLA Sanjeev Sardar Submits Memorandum to CM Hemant Soren for Para Teachers and MGNREGA Workers Demands

विधायक संजीव सरदार ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

झारखंड के पोटका विधायक संजीव सरदार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सहायक अध्यापकों और मनरेगाकर्मियों की मांगों का जिक्र किया गया। मांगों में वेतनमान, सेवा अवधि और...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 24 Aug 2024 01:31 AM
share Share
Follow Us on

सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) एवं मनरेगाकर्मियों की मांग को लेकर पोटका के विधायक संजीव सरदार शुक्रवार को झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमशेदपुर आगमन पर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पारा शिक्षकों के द्वारा अपनी मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन का जिक्र करते हुये पारा शिक्षकों के हित मे मांग को रखा। मांगों में सहायक अध्यापकों को वेतनमान या समतुल्य मानदेय, सेवा 62 साल करने, अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने आदि का जिक्र किया गया है। विधायक ने मनरेगाकर्मियों के मांगों में स्थायीकरण एवं वेतनमान की मांग को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। विधायक श्री सरदार ने कहा कि वह स्वयं पारा शिक्षक रह चुके है और पारा शिक्षकों की स्थिति से वाकिफ है, इसलिये पारा शिक्षकों की मांग को पुरा किया जाये. मनरेगाकर्मी एक माह से हड़ताल पर है, इसलिये मनरेगाकर्मियों के मांग को पुरा करने के दिशा मे पहल किया जायेगा। इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें