सुरदा माइंस को लेकर मुख्यमंत्री से मिला विधायकों का प्रतिनिधिमंडल
घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सुरदा माइंस के चालान हेतु अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि एक हफ्ते के भीतर कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव...
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सुरदा माइंस को चालान निर्गत करने की मांग को लेकर घाटशिला विधायक सह झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में विधायकों एवं यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिले। मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में कहा कि वह सुरदा माइंस की फाइल को आज ही मंगवाएंगे और एक हफ्ते के अंदर होने वाले कैबिनेट की बैठक में माइंस के चालान हेतु प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान कर देगें। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि खनन विभाग के पास जो फाईल एचसीएल से संबंधित भेजा गया है। उसमें कुछ त्रुटियां हैं। इसकी जानकारी एचसीएल प्रबंधन को दे दी गई है। सम्भवतः इन छोटी त्रुटियों को एक दो दिन के अंदर सुधार कर लिया जाएगा। इसके पश्चात कैबिनेट के माध्यम से माइनिंग चालान देने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दिया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल मंडल में बहरागोड़ा विधायक समीर मंहती, पोटका विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, विधायक रामदास सोरेन के सचिव वीर सिंह सोरेन, केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत, यूनियन के अध्यक्ष धनंजय मार्डी , महासचिव सुभाष मुर्मू, प्रियनाथ बास्के, पार्टी जिला कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई , पूर्व जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।