Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाHindi Pakhwada Concludes at Kendriya Vidyalaya Surda with Awards for Students and Teachers

केन्द्रीय विद्यालय सुरदा में हिन्दी पखवाड़े का हुआ समापन

केन्द्रीय विद्यालय सुरदा में 6 सितम्बर से आयोजित हिन्दी पखवाड़ा शुक्रवार को समापन हुआ। समापन समारोह में विजेता विद्यार्थियों और शिक्षकों को पुरस्कार दिए गए। प्राचार्य मायसा मार्डी ने सभी को बधाई दी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 21 Sep 2024 02:48 AM
share Share

केन्द्रीय विद्यालय सुरदा में छह सितम्बर से आयोजित हो रहे हिन्दी पखवाड़े का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थी एवं शिक्षकाें को विद्यालय के प्राचार्य मायसा मार्डी के द्वारा पारितोषिक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी विजेता विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दिया,साथ ही शुभकामनाएं देते हुए सभी से आह्वान किया कि हिन्दी की समृद्धि एवं उन्नयन के लिए लगातार प्रयासरत रहें, और विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपने अभिव्यक्ति कौशल और प्रतिभा को निखारते रहें। इस हिन्दी पखवाड़े के अन्तर्गत कक्षा एक से बारह तक के विद्यार्थियों के लिए वाद - विवाद, कविता पाठ, आशुभाषण, चित्र व पोस्टर निर्माण, नारा लेखन, कहानी वाचन, सुलेख आदि प्रतियोगिताएं एवं कर्मचारी वर्ग के लिए कार्यालय शब्दावली श्रुतलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता शिक्षकों में नीतू देवी ने पहला, सतवंत भारद्वाज ने दूसरा, पूनम श्रीवास्तव और गीता यादव ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।हिन्दी पखवाड़े के अन्तर्गत सभी प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सराहनीय योगदान दिया। प्रभारी शिक्षक बाबू लाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी की सक्रिय भागीदारी हेतु आभार प्रकट कर सभी का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें