घाटशिला अनुमंडल में हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ पूजे गये शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा
घाटशिला अनुमंडल में भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विभिन्न कल कारखानों, गैरेज, और बस स्टैंड पर पूजा अर्चना की गई। मुसाबनी में सीआरपीएफ कैंप में भव्य पूजा कार्यक्रम...
घाटशिला अनुमंडल मे भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा पूरी श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न कल कारखाने, गैरेज, बस स्टैंड, टेंपि स्टैंड, विभिन्न संस्थान आदि में मंगलवार को पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर घाटशिला में रेलवे स्टेशन के टेंपरु स्टैंड, रेलवे के सभी विभाग, फुलडुंगरी बस स्डैंट समेत अन्य स्थानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। इस मौके पर कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मुसाबनी के सीआरपीएफ कैंप रीक्रिएशन क्लब में कमांडेंट ओमजी शुक्ला के नेतृत्व में भव्य रूप से पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित कर भजन कीर्तन, हवन के बाद सभी जवानों एवं उनके परिवारजनों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। आईआरबी कैम्प में भी कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसके अलावे यूसिल के बागजाता माइंस, सुरदा खान, मुसाबनी प्लांट, मुसाबनी बस स्टैंड, सूमो स्टैंड ,अस्पताल चौक, ठेला रिक्शा स्टैंड, टैम्पू स्टैंड, माँ तारा इंजनियरिंग वर्क्स, कुशवाह ट्रेडिंग, अमित ट्रेडिंग कम्पनी सहित अन्य संस्थान व परिसर में पूजा अर्चना कर शिल्प के देवता की जयंती धूमधाम से मनाया गया। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा के पूजा धूम धाम से मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पंडाल निर्माण कर प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना किया गया। बहरागोड़ा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम के साथ पूजा किया गया। वहीं क्षेत्र में स्थापित कल-कारखाना, गैरेज, बाइक शो रूम, बस स्टैंड,ऑटो स्टैंड,पेट्रोल पंप,आभूषण दुकान तथा हार्डवेयर की दुकानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा किया गया। खंडमौदा गांव के तंतुबाई समाज धूम धाम से विश्वकर्मा पूजा किया। इधर जाम्बनी गांव में युवा क्लब के 25 वी वर्ष विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। जहां पर तीन दिवसीय ओड़िया जात्रा का कार्यक्रम आयोजित की गई है।
धालभूमगढ़ प्रखंड में शिल्प के देवता विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से संपन्न हो गई । स्थानीय राइस मिलों , फ्लावर मिल, फेरो इंडस्ट्रीज , रेलवे ट्रैक्शन विभाग में, रेलवे के पी डब्ल्यू आई विभाग में तथा वाहन मालिकों, टेंपो स्टैंड के चालको ,विद्युत विभाग ट्रक्शन में, लेद की दुकान, आदि में सभी जगह भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा के साथ की गई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।