Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाGhatshila College Women s Teams Win Kho Kho and Kabaddi Championships 2024

घाटशिला कॉलेज के खो खो चैंपियंस ने प्राचार्य को सौंपी ट्रॉफी

घाटशिला महाविद्यालय की खो खो और कबड्डी महिला टीम ने प्राचार्य डा आर के चौधरी से मुलाकात की और चैंपियंस 2024 की ट्रॉफी सौंपी। खो खो टीम ने चाईबासा को 11 पॉइंट से हराकर जीत दर्ज की, जबकि कबड्डी टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 21 Oct 2024 04:48 PM
share Share

घाटशिला। घाटशिला महाविद्यालय खो खो एवं कबड्डी महिला टीम के खिलाड़ियों ने अपने स्पोर्ट्स इंचार्ज , टीम मैनेजर एवं पीटीआई के साथ मिलकर प्राचार्य डा आर के चौधरी से प्राचार्य चैंबर में मिले। अपने इस मुलाकात में खिलाड़ियों ने खो खो एवं कबड्डी चैंपियंस 2024 की विजेता ट्रॉफी प्राचार्य को ससम्मान सौंपा। विदित हो कि पिछले दिनों महिला कॉलेज, चाईबासा में खेले गए कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज खो खो एवं कबड्डी टूर्नामेंट में घाटशिला महाविद्यालय की दोनों टीमों ने हिस्सा लिया था। उसमें घाटशिला महाविद्यालय खो खो टीम ने फाइनल मैच में दो के मुकाबले 11 पॉइंट से महिला कॉलेज, चाईबासा को पराजित कर चैंपियन बनीं। कबड्डी टूर्नामेंट में घाटशिला महाविद्यालय की महिला टीम फाइनल में एक पॉइंट से पीछे रहकर उपविजेता बनीं। प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों सहित प्रशिक्षक, टीम मैनेजर बसंती मार्डी और खेल प्रभारी प्रो विकाश मुंडा को बधाई दिया और सबों को स्पेशल लड्डू खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। प्राचार्य डॉ चौधरी ने कहा कि इस जीत ने महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय स्तरीय खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ियों में शुरूबली टुडू, देवला रानी टुडू, लक्ष्मी मार्डी, चांदमुनी टुडू, टीना हंसदा(कप्तान), सलमा बास्के, मनीषा दास, माधोंनी सोरेन, सुरुधनी मंडी, हीरामणि मंडी, सोनामणि मंडी, रूपाली हांसदा, मेघली पातर तथा खो खो महिला टीम के खिलाड़ियों में गुलापी टुडू, जयंती बास्की, ममिता मुर्मू (कप्तान), मीरु हांसदा, सोनाली हांसदा, रानी हेंब्रम, रेणुका मुंडा, सीता रानी बास्की, मनीषा कुमारी, रानी मुंडा, मानसी कुमारी, अदिति समद, नेहा कुमारी, रूमी कुमारी, खेल प्रशिक्षक पीटीआई अर्जुन भुइयां, सुपारी सोरेन, भावेश भकत मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें