खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि
घाटशिला महाविद्यालय में प्रो. इंचार्ज डॉ. पी के गुप्ता की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। शिक्षकों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डॉ. गुप्ता ने बताया कि...
घाटशिला। घाटशिला महाविद्यालय परिवार ने प्रो. इंचार्ज डॉ. पी के गुप्ता की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। उपस्थित सभी शिक्षकों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके खेल में योगदानों को याद किया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार ने मेजर ध्यानचंद के खेल के लिए योगदानों और उसके महत्व को देखते हुए उनके जन्मदिन 29 अगस्त को 2012 से राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मौके पर डॉ. एस पी सिंह, डॉ. संदीप चंद्रा, प्रो. इंदल पासवान, डॉ. संजेश तिवारी, प्रो. मो. सज्जाद, प्रो. राम विनय श्याम, प्रो. अर्चना सुरीन, एस एन झा, प्रेसेंजित मंडल, अशोक राय आदि लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।