Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाFree Homeopathy Medical Camp Organized by National Sudhi Society in Ramgarh Jharkhand

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सराहनीय कार्य : सांसद 

राष्ट्रीय सूढ़ी समाज ने रविवार को रामगढ़ आश्रम में नि:शुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। सांसद विद्युतवरण महतो और पूर्व सांसद सूरज मंडल ने उद्घाटन किया। शिविर में 125 ग्रामीणों का इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 30 Sep 2024 02:02 AM
share Share

पोटका, संवाददाता। राष्ट्रीय सूढ़ी समाज के द्वारा रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन हाता स्थित रामगढ़ आश्रम में किया गया। शिविर का बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युतवरण महतो, उद्घाटनकर्ता पूर्व सांसद सह झारखंड आंदोलनकारी सूरज मंडल आमंत्रित अतिथि के रूप पूर्व सीएस रहे डॉ. एके लाल, जन्मेजय सरदार, अधिवक्ता दिल बहादुर, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, मुखिया दुखनीमाई सरदार, शिक्षाविद निखिल मंडल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे व भाजपा नेता मनोज सरदार उपस्थित थे। सांसद ने मौके पर कहा कि समाज के उत्थान में स्वास्थ्य और शिक्षा मूलभूत जरूरतें हैं। राष्ट्रीय सूढ़ी समाज के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन एक सराहनीय कार्य है। सांसद ने सूढ़ी समाज के कल्याण के लिए एक भवन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि समाज एक उचित स्थान का चयन करें। समाज के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय मंडल ने कहा हमारा समाज जनहित के काम को प्राथमिकता देती है। समाज के द्वारा स्वास्थ्य शिविर के साथ रक्तदान शिविर सहित अन्य काम कर समाज के हित के लिए प्रयासरत हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष कृत्तिवास मंडल, संचालन महासचिव डॉ. अनूप मंडल व धन्यवाद ज्ञापन युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय मंडल ने किया। इसके पूर्व समाज के द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में सुदीप डे, पूलक मंडल, कार्तिक लाल, सीमा मंडल, ममता लाल, सिलटू मंडल, राहुल मंडल, जयदेव मंडल, नीतीश मंडल, सलील मंडल, मीठू मंडल, विश्वरूप मंडल, सुबोध मंडल सहित अन्य का सहयोग रहा। शिविर में 125 ग्रामीणों की इलाज कर दवा दी गयी।

इन चिकित्सकों ने दी मुफ्त सेवा : स्वास्थ्य शिविर में डॉ. सुब्रत मंडल, डॉ. बी महतो, डॉ. अनूप महतो, डॉ. मनीष प्रसाद,डॉ. रेखा दास,डॉ. विशाल, डॉ. अमित दास, डॉ. रवि सिंह, डॉ. अलका खेमका, डॉ. अनुपम घोषाल, डॉ. राजीव लोचन महतो, डॉ. भारती व डॉ. देवराज मंडल ने मुफ्त सेवा प्रदान की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें