स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सराहनीय कार्य : सांसद
पोटका में राष्ट्रीय सुढ़ी समाज द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सांसद विद्युतवरण महतो ने स्वास्थ्य और शिक्षा को समाज के उत्थान के लिए आवश्यक बताया। शिविर में 125...
पोटका। राष्ट्रीय सुढ़ी समाज के द्वारा रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन हाता स्थित रामगढ़ आश्रम में किया गया। शिविर का बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युतवरण महतो, उदघाटनकर्ता पूर्व सांसद सह झारखंड आंदोलनकारी सूरज मंडल आमंत्रित अतिथि के रूप पूर्व सीएस रहे डा.ए के लाल, जन्मेजय सरदार, अधिवक्ता दिल बहादुर, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, मुखिया दुखनीमाई सरदार, शिक्षाविद निखिल मंडल,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे व भाजपा नेता मनोज सरदार उपस्थित थे। सांसद ने मौके पर कहा कि समाज के उत्थान में स्वास्थ्य और शिक्षा मूलभूत जरूरतें हैं। राष्ट्रीय सुढ़ी समाज के द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन एक सराहनीय कार्य है। सांसद ने सुढ़ी समाज के कल्याण हेतु एक भवन देने की घोषणा किया। उन्होंने कहा कि समाज एक उचित स्थान का चयन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष कृत्तिवास मंडल, संचालन महासचिव डा.अनुप मंडल व धन्यवाद ज्ञापन युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय मंडल ने किया। इसके पूर्व समाज के द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में सुदीप डे, पूलक मंडल, कार्तिक लाल,सीमा मंडल,ममता लाल,सिलटू मंडल, राहुल मंडल, जयदेव मंडल, नीतीश मंडल,सलील मंडल,मीठू मंडल, विश्वरूप मंडल, सुबोध मंडल सहित अन्य का सहयोग रहा। शिविर में 125 ग्रामीणों का इलाज कर दवा दिया गया।
इन चिकित्सकों ने दी मुफ्त सेवा
स्वास्थ्य शिविर में डा.सुब्रत मंडल,डा.बी महतो,डा.अनुप महतो,डा.मनीष प्रसाद,डा.रेखा दास,डा.विशाल,डा.अमित दास,डा.रवि सिंह,डा.अलका खेमका,डा.अनुपम घोषाल,डा.राजीव लोचन महतो ,डा.भारती,व डा.देवराज मंडल ने मुफ्त सेवा प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।