Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाFoundation Laid for Anganwadi Center in Musabani by District Councillor Lakshmi Murmu

आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का जिला पार्षद ने किया शिलान्यास

मुसाबनी में जिला पार्षद लक्ष्मी मुर्मू द्वारा दक्षिण बादिया पंचायत के वनगोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र भवन का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि कई आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के अभाव में बच्चे अस्थायी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 6 Oct 2024 01:10 PM
share Share

मुसाबनी। अंश 19 की जिला पार्षद लक्ष्मी मुर्मू के द्वारा जिला परिषद के15 वीं वित्त आयोग के मद से दक्षिण बादिया पंचायत के वनगोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण के लिए ग्रामीणों के साथ नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जिप प्रतिनिधि बुद्धेश्वर मुर्मू ने जानकारी देते हुए बताया की मुसाबनी अंश 19 जिला परिषद क्षेत्र में कई आंगनबाड़ी केंद्र भवन नही होने के कारण छोटे - छोटे बच्चे भाड़े के घर में या झोपड़ी में बैठने को मजबूर है। विगत दिनों भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र का सूची बनाकर विभाग को भवन निर्माण के लिए जिला पार्षद द्वारा अनुशंसा कर भेज दिया गया था। वर्तमान में मुसाबनी अंश 19 क्षेत्र में जिला परिषद के 15 वीं वित्त आयोग से बादिया के बनगोड़ा, तांतीपाड़ा, टेटा बादिया, धोबनी के डूंगरीडीह, विक्रमपुर के बालीडूंगरी, मुसाबनी नंबर 3 के हरिजन टोला में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण होना है।जिसका निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है। एक यूनिट आंगनबाड़ी केंद्र भवन का प्राक्कलन राशि 11 लाख आठ हजार रुपया है। वनगोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण का संवेदक आरके कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जाना है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की कई आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण एनआरईपी से भी होना है। इस अवसर पर बुद्धेश्वर मुर्मू ,मो.सुल्तान, मो.फारूक,मुस्तकीम,राकेश मुर्मू, तोड़ो महाली, मंजूर, शाहरुख, अफरोज, युनुस, सैफुल शेख अली आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें