सरकारी अस्पतालों में ही इलाज कराएं ग्रामीण : पार्षद
हल्दीपोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला परिषद सूरज मंडल की अध्यक्षता में जल आरोग्य समिति का गठन किया गया। बैठक में चिकित्सा व्यवस्था और सरकारी सुविधाओं पर विचार किया गया। पार्षद ने मरीजों को...
हल्दीपोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला परिषद सूरज मंडल की अध्यक्षता में जल आरोग्य समिति का गठन किया गया। बैठक में इस स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा की अच्छी व्यवस्था, मरीजों के लिए सभी तरह की सरकारी सुविधा कैसे मिले, अस्पताल में उच्चस्तरीय सुविधाएं बहाल करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर मंथन किया गया। पार्षद ने अस्पताल में इलाजरत मरीजों का हाल-चाल पूछा। उन्होंने कहा कि बीमार पड़ने पर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में ही मरीज इलाज कराएं। क्योंकि अन्य चिकित्सा संस्थान से यहां अच्छे डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं। यहां उपचार भी नि:शुल्क होता है। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. रजनी महाकुड़, डॉ. मेरी, बीपीएम अनामिका सिंह, सुकुमार मंडल, तापस रजक, अंबुज गोप, एएनएम साधना कुमारी, मीरा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।