Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाFarmers in Chandil Dam Area Struggle with Water Scarcity from Main Canal

तीन पंचायतों के किसान चांडिल डैम के पानी से रहते हैं वंचित

चांडिल डैम से मुख्य कैनाल में पानी नहीं आने से पंचायत जोड़सा, उल्दा और महुलिया के किसानों को हर साल धान की खेती में परेशानी होती है। किसान अधिकारियों की अनदेखी से नाराज़ हैं और कैनाल के पानी की कमी पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 6 Sep 2024 06:56 PM
share Share

चांडिल डैम से मुख्य कैनाल में आए पानी का 3 पंचायत जोड़सा, उल्दा,महुलिया के किसानों को हर साल वंचित रहना पड़ता है। इससे इधर के किसानों की धान की खेती नहीं हो पाती है। कहने के लिए तो कैनाल का निर्माण वर्षों पहले बनाया गया है ,जो सफेद हांथी से कम नहीं है। तीन पंचायत के किसानों में विभाग की अनदेखी से आक्रोश है। रामापोदो प्रमाणिक ,विश्व रंजन महतो ,रखोहरि महतो ,उत्तम महतो ,मुनीलाल महतो ,प्रभाकर महतो, सुमंत गोराई मनोहर गोराई, दीपक प्रमाणिक, परमेश्वर दास आदि किसानों क्या कहना है कि अगर कैनाल में पानी ही नहीं देना है तो बेकार सभी किसानों का जमीन को बर्बाद किया गया। कैनाल का पानी आज तक हमारे इस तीन पंचायत में देखने तक को नहीं मिला । कई ऐसी जगह कैनाल है की शाखा है जो टुटकर जर्जर हो गए हैं । किसानों ने कहा की अधिकारी कभी भी मॉनिटरिंग नहीं आते हैं । आखिर हमलोग किस किस लड़े। कही पानी बेकार बह रहा है तो, कहीं सूखा हुआ खेत देखा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें