पर्यावरण मित्र और एनएसएस ने लगाए फलदार पौधे
पर्यावरण मित्र घाटशिला और घाटशिला कॉलेज की एन एस एस इकाई ने कदमडीह, मुसाबनी और अमलागोड़ा फुटबॉल मैदान में 200 पौधे लगाए। प्रो. इंदल पासवान और डॉ. संदीप चंद्रा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।...
पौधरोपण अभियान में तहत पर्यावरण मित्र घाटशिला और घाटशिला कॉलेज की एन एस एस इकाई ने कदमडीह, मुसाबनी और अमलागोड़ा फुटबॉल मैदान, बड़ाजुड़ी, घाटशिला में करंज, छातीम, नीम और मदाल/शरीफा का 200 पौधे लगाये। कदमडीह में कनाल के दोनों किनारे में पर्यावरण मित्र के नेतृत्व में मिशन जंगल के तहत लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। प्रो. इंदल पासवान और डा. संदीप चंन्द्रा के नेतृव में कदमडीह गांव औ बड़ाजुड़ी गांव के युवा लगातार पौधारोपण अभियान को गति दे रहे हैं। विदित हो कि पर्यावरण मित्र, घाटशिला, झारखड और घाटशिला कॉलेज की एन एस एस इकाई पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार सार्वजनिक स्थानों जैसे स्कूल, कॉलेज, फुटबॉल मैदान, मंदिर परिसर आदि जगहों पे पौधारोपण कर रहा है। इस मौके पर पर्यावरण मित्र के सदस्यों ने कहा कि घाटशिला आसपास के नागरिको से अपील है कि यदि आपके पास कोई जगह हो जहां पौधा लगाया जा सकता हो तो कृपया पर्यावरण मित्र से संपर्क करे, हम सहयोग करेंगे। आज के पौधारोपण अभियान में मिहिर भकत, अश्विनी, शंकर, रोहन, गोपी, सागर, हर्षित, आकाश, राकेश, चंदन, देबू , बिट्टू , दोलू , भास्कर, दीपक, अनूप, कपिल , दर्शन , राजू , विश्वजीत, भावेश आदि लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।