प्रखंड प्रशासन ने क्लस्टर पर सुविधाएं खंगाली
विधानसभा निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मुसाबनी के अधिकारियों ने विभिन्न क्लस्टरों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान, मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के...
विधानसभा निर्वाचन 2024 को सुव्यवस्थित संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को मुसाबनी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता, अंचलाधिकारी हृषीकेश मरांडी, थाना प्रभारी मो आमिर हमजा, बीपीआरओ संपत नाथ भुंईया आदि द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कई क्लस्टर का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान सीआरपीएफ 193 बटालियन के अधिकारी भी मौजूद थे। क्योंकि इन क्लस्टर पर पुलिस जवानों के साथ सीआरपीएफ के जवानों को भी ठहरने की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों की टीम ने शिवलाल प्लस टू उच्च विद्यालय मुसाबनी,टेटा बादिया मध्य विद्यालय मुसाबनी एवं केन्द्रीय विद्यालय सुरदा कलस्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा विद्यालय समिति, कलस्टर प्रभारी, सेक्टर अफसर को निर्देश दिया गया कि अगामी एक सप्ताह के अंदर बूथों में पेजयल की सुविधा, शौचायल की सुविधा, रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि मतदानकर्मियों एवं मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।