केन्द्रीय विद्यालय सुरदा ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश
केन्द्रीय विद्यालय सुरदा में एक सितंबर से पन्द्रह सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। प्रिंसिपल मायसा मार्डी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता और जल...
केन्द्रीय विद्यालय सुरदा में एक सितंबर से पन्द्रह सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत विद्यालय में हर रोज स्वच्छता और जल संरक्षण से सम्बन्धित गतिविधियाँ अयोजित की जा रही हैं। बुधवार को विद्यालय के प्रिंसिपल मायसा मार्डी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं व शिक्षकों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल मायसा मार्डी द्वारा लोगों को बताया गया कि अपने घर के आसपास, बाजारों में, सड़कों के किनारे साफ सफाई रखें। जब आपके आसपास स्वच्छता रहेगी तो मन भी स्वच्छ रहेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वच्छता से कई प्रकार की बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है, जहां गंदगी होती है वहां कई तरह की बीमारियां भी पनपती हैं। इसके साथ ही इस जागरूकता रैली के द्वारा जल संरक्षण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया एवं जल को व्यर्थ बहाने से बचने का सुझाव दिया गया। इस मौके पर रैली में स्वच्छता एवं जल संरक्षण को लेकर नारे लगाए जा रहे थे। रैली में स्वच्छता एवं जल संरक्षण से संबंधित पोस्टर भी बच्चों ने हाथ में लिए थे। विद्यार्थियों में इस जागरूकता अभियान के प्रति काफी उत्साह देखा गया। इस जागरूकता रैली को सफल बनाने में शिक्षक बाबू लाल, विभास कुमार, आभा तिरु, प्रतिज्ञा श्रीवास्तव, आशीष बोदरा, लिजाली जाना आदि का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।