पिछड़ी जाति के लोगों को मिलने वाले आरक्षण को लेकर सर्वे शुरू
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण देने के लिए जातिगत सर्वे शुरू हो गया है। 18 बीएलओ ने प्रत्येक वार्ड में जाकर मतदाताओं से जाति पूछकर जानकारी इकट्ठा की। झारखंड उच्च...
नगर निकाय चुनाव में पिछड़ी जाति के लोगों को मिलने वाले आरक्षण को लेकर चाकुलिया नगर पंचायतक्षेत्र में जातिगत सर्वे शुरू हो गया है। शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्र में सर्वे के लिए नियुक्त सभी 18 बीएलओ ने प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर जाकर सर्वे किया। इस दौरान मतदाताओं से उनकी जाति पूछ कर प्रपत्र भरा गया। जानकारी हो कि राज्य में नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण देने की पात्रता निर्धारण को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के सभी 18 वार्डों में जातिगत आरक्षण के लिए सर्वे हो रहा है। इसके लिए कुल 18 बीएलओ प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। इनमें आशीष गिरी, परितोष सीट, बबलू दास, जयंत महतो, भानुमति महतो, वीणापानी मल्लिक, संदीप कुमार बेरा, हरेकृष्ण महतो, अशोक कुमार पात्र, नमिता मल्लिक, खेलाराम मुर्मू, सुभद्रा दास, उमा बेरा, राजेंद्र सिंह मुंडा गिरींद्र भूषण महतो आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।