ग्राम प्रधानों को अंगों वस्त्र देकर गीता ने किया सम्मानित
धालभूमगढ़ के चुकरीपाड़ा पंचायत में भाजपा नेत्री गीता मुर्मू ने बीमार पूर्व ग्राम प्रधान बाघराई किस्कू से मुलाकात की। उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस पर उन्हें और उनकी पत्नी को सम्मानित किया और गांव की...
धालभूमगढ़ प्रखंड के चुकरीपाड़ा पंचायत के बहेडा गांव में पूर्व ग्राम प्रधान बाघराई किस्कू काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके आवास पर जाकर भाजपा नेत्री गीता मुर्मू ने मिलकर आज उनका हाल-चाल जाना एवं विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर बाघराई किस्कू एवं उनकी पत्नी एवं वर्तमान ग्राम प्रधान मंगल किस्कू सभी को अंगवस्त्र एवं मच्छरदानी देकर सम्मानित किया । इस क्रम में भाजपा नेत्री ने ग्रामवासी से मिलकर उनकी समस्याओ को सुना। ग्रामीणों ने गांव में पानी की काफी समस्या को लेकर भाजपा नेत्र गीता मुर्मू को कहा । गीता मुर्मू ने कहा जल्द से जल्द सभी का समस्या का समाधान करने की बात कही। इस मौके पर मुख्य पर मुख्य रूप से गुरुवारी सोरेन, श्रमिक मित्र सुनील किस्कू, चिंता टुडू, नारायण किस्कू ,माया टुडू, रानी किस्कू ,सुरवाली टुडू, बसंती टुडू ,अंता टुडू, उषा पातर, सरस्वती टुडू समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।