Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाBeneficiary Files Extortion and Death Threat Case in Dhalbhumgarh Police Station

धालभूमगढ़ में अबुआ आवास के लाभुक ने शिकायतकर्ता पर कराया मामला दर्ज

धालभूमगढ़ अबुआ आवास के लाभुक सहाना खातून ने मोहम्मद फिरोज अली के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज करवाया। जांच में पाया गया कि सहाना का मकान आबुआ आवास के मापदंडों के अनुरूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 17 Aug 2024 02:26 AM
share Share

धालभूमगढ़ अबुआ आवास के लाभुक सहाना खातून पति मोहम्मद इम्तियाज ने धालभूमगढ़ थाने में मोहम्मद फिरोज अली उर्फ बल्लू के खिलाफ थाने में रंगदारी मांगने और जान से मार कर फेंक देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना में कांड संख्या 40 / 2024 दिनांक 14 8.24 को निम्नलिखित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । धारा 308,352 / 351 क्लोज दो और 3 BNS 2023 नई धारा के अंतर्गत मुकदमा अंकित कर लिया गया है। विदित हो की आबुआ आवास प्राप्त लाभुक के संबंध में पूर्व में मोहम्मद फिरोज अली द्वारा विभाग को शिकायत की गई थी की मकान आबुआ आवास के मापदंडों के रूप नहीं बन रहे हैं । उनकी शिकायत पर बीते दिनों एसडीओ, ए. डी.एम ने स्थल का भौतिक निरीक्षण किया। जिसमें सहाना खातून पति मोहम्मद इम्तियाज की जमीन आबुआ आवास के नक्शे के अनुरूप नहीं प्राप्त हुआ । आबुआ आवास का मापदंड 300 स्क्वायर फीट में बनाना है, जबकि लाभुक अपना मकान 12 बाई 40 की जमीन पर बना रही है, तथा अबूआ आवास में प्राप्त पहली किस्त से प्लिंथ लेवल तक ही मकान बनाया जा सकता है। फिर उसका जिओ टेक कर कार्यालय को भेजने पर दूसरी किस्त स्वीकृत की जाती है। जिओ टेक में लाभुक का मकान लिटर तक बना हुआ दिख रहा है । इसलिए वर्तमान में दूसरी किस्त की रकम रुकी हुई है। मकान बन जाने के संबंध में लाभुक का कहना है मैंने दूसरे स्रोत से अतिरिक्त ऋण लेकर तेजी से अपना मकान बना रहा हूं, क्योंकि मेरे पास रहने के लिए जगह नहीं है और बरसात में मुझे काफी परेशानी हो रही है । माप दंड के विचलन की शिकायत मोहम्मद फिरोज अली ने विभाग से की थी जिसकी जांच विगत दिनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं ए. डी.एम द्वारा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें