Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाBDO Unika Sharma Holds Meeting for CM Hemant Soren s Scheme Event in Ghatsila Block

सीएम के कार्यक्रम में घाटशिला प्रखंड से 2000 लाभुक को ले जाने का लक्ष्य

मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ युनिका शर्मा ने पीडीएस डीलर और सुपरवाइजर के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि बुधवार को सरायकेला खरसावां के रापचा फुटबॉल मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 28 Aug 2024 02:14 AM
share Share

प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा ने पीडीएस डीलर एवं सभी सुपरवाइजर के साथ बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ ने उपस्थित सुपरवाइजर और डीलर को बताया कि बुधवार को सरायकेला खरसावां के रापचा फुटबॉल मैदान में प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंइयां सम्मान योजना के लाभुकों के बीच सम्मान राशि का वितरण किया जायेगा। घाटशिला प्रखंड के विभिन्न पंचायत से इस योजना के कुल 2000 लाभुक को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। लाभुको को ले जाने के लिए घाटशिला प्रखंड की ओर से बस तथा जलपान की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही साथ विभिन्न पंचायत के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है। प्रखंड प्रशासन का दायित्व है कि जो भी महिलाएं कार्यक्रम में जाएगी उसे ले जाने ले आने तथा सभा स्थल तक की व्यवस्था सभी सुपरवाइजर के द्वारा सुनिश्चित करना है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बसों में बस का सीरियल नंबर तथा आंगनबाड़ी सेविका एवं पर्यवेक्षक का मोबाइल नंबर लिखा होना की चाहिए ,ताकि किसी भी महिला को सभा स्थल से बस तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो । सभी को सुनिश्चित करनी होगी कि जितनी महिलाएं बस में गई थी सभी सुरक्षित बस में पहुंची है या नहीं। इसका पूरी तरह ध्यान रखना होगा। यह बड़ी जिम्मेदारी सुपरवाइजरों को लेनी है। सुबह 8 बजे प्रखंड मुख्यालय परिसर से एक साथ सभी बसों को रवाना किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें