उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में 899 ने लगाइ्र दौड़ 646 अभ्यर्थियों का चयन
जादूगोड़ा में कॉन्स्टेबल बहाली के लिए 899 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया। एसपी विजय आशीष कुजूर के अनुसार, 504 युवाओं और 142 युवतियों का चयन हुआ। अभ्यर्थियों को दौड़ से पहले फल और इलेक्ट्रॉल पाउडर दिया...
उत्पाद सिपाही बहाली में जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के स्वांसपुर स्थित कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी) के केंद्र में गुरुवार को 899 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाया। वही इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षण केंद्र के एसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि तीसरे दिन की दौड़ में कुल 899 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमे से 504 युवाओं एवं 142 युवतियों का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि दौड़ से पूर्व रोजाने की तरह सभी अभ्यर्थियों को फल, इलेक्ट्रॉल पाउडर के साथ ग्लूकोस पानी भी दिया जा रहा है। अब इन सभी चयनित अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा व मेडिकल से गुजरना होगा। एसपी श्री कुजूर ने कहा कि अभ्यर्थी दौड़ लगाने को लेकर देर रात सीटीसी के मुख्य द्वार के बाहर खड़े रहते है ऐसे में कीड़े मकोड़े से बचाव को लेकर आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
रात्रि तीन बजे से ही दौड़ की प्रक्रिया होती है आरंभ।
जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की इस सिपाही बहाली की दौड़ को लेकर रात्रि तीन बजे से ही अभ्यर्थी केंद्र के बाहर पहुँच रहे है। ऐसे में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ख्याल सीटीसी के एसपी विजय आशीष कुजूर खुद अहले सुबह से ही लग जा रहे है। जिसके बाद उनके देख रेख में दौड़ सुबह चार बजे ही आरंभ किया जा रहा है जबकि सुबह 7:30 से पहले समाप्त कर दिया जा रहा है। जिससे कि अब पिछले दो दिनों से किसी भी अभ्यर्थी की बेहोश होने सूचना नही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।