सिपाही बहाली की अगली दौड़ 19 और 20 सितंबर को होगी
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के स्वांसपुर गांव स्थित कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में उत्पाद विभाग सिपाही बहाली का दौर समाप्त हो गया। इस दौड़ में 776 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 444 युवाओं और 149...
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के स्वांसपुर गांव स्थित कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी) में उत्पाद विभाग सिपाही बहाली का दौर शुक्रवार को समाप्त हो गया। वही इसकी जानकारी देते हुए सीटीसी के एसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि शुक्रवार को इस बहाली में कुल 776 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाया जिसमे से 444 युवाओं एवं 149 युवतीयो का चयन किया गया है। वही प्रत्येक दिन की तरह सभी अभ्यर्थियों को फल एवं एनर्जी ड्रिंक भी दिया गया। जिससे कि दौड़ लगाने समय वे कमजोर ना पड़े। कहा कि यह दौड़ शुक्रवार को समाप्त हो गया है जिससे कि अगली दौड़ 19 और 20 सितंबर को होगा। वही शुक्रवार को दौड़ समाप्त होने पर केंद्र पर उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों को सीटीसी के एसपी विजय आशीष कुजूर के द्वारा आगे की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए और सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए। जानकारी के अनुसार बता दे कि दौड़ में प्रत्येक दिन समय से पूर्व सभी अभ्यर्थियों की दौड़ समेत अन्य प्रक्रिया पूरी कर लिया जाता था। जिसके कारण इस केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नही करना पड़ा। हालांकि इस दौड़ की तैयारियों को लेकर एसपी श्री कुजूर स्वयं देर रात से तैयारियों का जायजा लेने में जुट जाते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।