Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila Newsबीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उभरती प्रौद्योगिकियों पर आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) का समापन

बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उभरती प्रौद्योगिकियों पर आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) का समापन

गालूडीह। बीए कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उभरती प्रौधोगिकियो पर आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन। NIT के प्रो. डॉ. के.के. सिंह ने 'मानव मस्तिष्क के रहस्यों' पर चर्चा की। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 18 Aug 2024 03:46 PM
share Share
Follow Us on

गालूडीह। बीए कालेज आफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उभरती प्रौधोगिकियो पर आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का रविवार को समापन हो गया।राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. के.के. सिंह ने "मानव मस्तिष्क के रहस्यों" पर जानकारी दी। उन्होंने मस्तिष्क की जटिल संरचना और उसकी कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला, जिसमें मस्तिष्क के विभिन्न हिस्सों के कार्य, उनकी आपसी बातचीत, और मस्तिष्क की क्षमताओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही, उन्होंने आधुनिक विज्ञान और तकनीक के माध्यम से मस्तिष्क की गूढ़ता को समझने के प्रयासों पर भी ध्यान केंद्रित किया।जिससे प्रतिभागियों को इस अद्भुत अंग के बारे में नई और रोमांचक जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षकों को शोध कार्य में संलग्न होने और नई खोजों की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन, डॉ. एस.के. सिंह ने भी इस प्रकार के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से ही नए और उभरते हुए विषयों पर शोध करने का विचार उत्पन्न होता है। इसके साथ ही उन्होंने पूरी FDP टीम को बधाई दी। कार्यक्रम की संयोजक और प्रभारी प्रचार्या, डॉ. प्रत्यांचा प्रसाद ने वक्ता का हार्दिक स्वागत किया और उनकी बहुमूल्य जानकारियों के लिए आभार व्यक्त किया, साथ ही सभी फैकल्टी सदस्यों को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें