Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाVishwakarma Puja Celebrated with Devotional Event in Garhwa

समाज निर्माण में शिक्षित और सामर्थ्य लोगों की जिम्मेवारी अधिक: सुरेंद्र

फोटो संख्या दो: विश्वकर्मा पूजा पर आयोजित भक्ति जागरण का फीता काटकर उद्घाटन करते प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र विश्वकर्मा और अन्य

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 19 Sep 2024 01:34 PM
share Share

गढ़वा, प्रतिनिधि। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विश्वकर्मा समाज की ओर से बुधवार की रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन गौरा टीकर कल्याणपुर में किया गया। कार्यक्रम उद्घाटन समाज के बुजुर्ग शिवशंकर विश्वकर्मा, विश्वकर्मा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जला फीता काटकर किया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र ने कहा कि ऐसे तो हर व्यक्ति अपना महत्व रखता है लेकिन शिक्षित और सामर्थ्य लोगों की जिम्मेवारी समाज निर्माण में अपेक्षाकृत अधिक है। मौके पर उपाध्यक्ष ने कहा कि समाज को एकजुट होने की जरूरत है। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है। शिक्षा के दम पर ही हम जागरूक समाज का निर्माण कर सकते हैं। आगे बढ़ने के लिए हमें सामाजिक कुरीतियों और कमियों को दूर करना होगा। अपनी शिक्षा और योग्यता के बल पर ही हम समाज को अधिक से अधिक लाभ पहुंचा सकते हैं। समाज में व्याप्त अज्ञानता को दूर करने की जरूरत है। शिक्षित व्यक्ति ही भला बुरा की पहचान कर सकता है। उन्होंने समाज की बेटियों की शिक्षा पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर परिवार अपने घर की बेटियों को पढ़ाने के लिए आगे आए। बेटियां बोझ नहीं हैं। आज बेटियां हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम शिक्षित और एकजुट होकर ही समाज के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ सकते हैं। समाज को सामाजिक, राजनीतिक, प्रशासनिक सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगे आना होगा। हमें अपने समाज में आपसी मतभेद भुलाकर आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला में दो करोड़ रुपये की लागत से सभी के सहयोग से भगवान विश्वकर्मा के मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मौके पर वाराणसी से आए कलाकार उजाला विश्वकर्मा, यूपी बलिया से इंदू लता, रंजीत यादव द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर कमिटी अध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, पारशनाथ विश्वकर्मा, आशुतोष शर्मा, विकास विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, रघुवीर विश्वकर्मा, बिरबल विश्वकर्मा, राजमणी विश्वकर्मा, अजीत कुमार शर्मा, बलि विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख