Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTribute Ceremony Held for CRPF Martyr Kiran Topno on His Shahadat Day

आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं किरण टोपनो : उप कमांडेंट

15 अप्रैल 2000 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मदीना क्षेत्र में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान किरण टोपनो को उनके पैतृक गांव मरचा में श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में शहीद के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 15 April 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं किरण टोपनो : उप कमांडेंट

खूंटी, संवाददाता। 15 अप्रैल 2000 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मदीना क्षेत्र में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सीआरपीएफ 50 बटालियन के वीर जवान किरण टोपनो के शहादत दिवस पर मंगलवार को उनके पैतृक गांव मरचा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ 94 बटालियन की ओर से उप कमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप कमांडेंट संतोष कुमार ने शहीद किरण टोपनो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि किरण टोपनो ने साहस, पराक्रम और देशभक्ति का अद्भुत परिचय देते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलता और उनके परिजनों के साथ सदैव खड़ा रहता है।

इस अवसर पर सीआरपीएफ 94 बटालियन द्वारा शहीद की पत्नी हेलेना होरो को सम्मानित करते हुए उपहार भेंट किया गया और उनके परिवार की समस्याओं की जानकारी भी प्राप्त की गई। उप कमांडेंट ने भरोसा दिलाया कि शहीद परिवार की समस्याओं के निराकरण में बल हरसंभव सहयोग करेगा। कार्यक्रम में सूबेदार मेजर संजीव कुमार, पंचायत की मुखिया मोनिका टोपनो, शहीद के परिजन, गांव के गणमान्य लोग तथा बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे। गांववासियों ने भी शहीद के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया और प्रशासन से मांग की कि गांव में शहीद की स्मृति में सार्वजनिक स्थल या स्मारक का निर्माण कराया जाए। कार्यक्रम शांति, श्रद्धा और सम्मान के वातावरण में संपन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें