Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाRajnath Singh to Flag Off BJP s Transformation Journey in Shribanshidhar Nagar

21 को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ श्रीबंशीधर नगर से करेंगे परिवर्तन यात्रा की शुरूआत

फोटो बंशीधर नगर एक: श्रीबंशीधर नगर के गोसाईंबाग में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को स्थल निरीक्षण करते एसपी दीपक कुमा

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 18 Sep 2024 07:40 PM
share Share

श्रीबंशीधर नगर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 सितंबर को भाजपा के परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे। अनुमंडल मुख्यालय के गोसाईंबाग मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी विधानसभा चुनाव से पहले परिवर्तन यात्रा के जरिए पूरे प्रदेश में भ्रमण कर लोगों से चुनाव में सहयोग की अपील करेंगे। वहीं रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। बुधवार को एसपी दीपक कुमार पांडेय श्री बंशीधर नगर पहुंच सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह भी मौजूद थे। एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्थल को लेकर माइनर ग्राउंड, अनुमंडल मैदान के साथ गोसाईंबाग मैदान जाकर स्थल चयन को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ विचार विमर्श किया। साथ ही हेलीपैड के लिए भी स्थल का निरीक्षण किया गया। उसके बाद गोसाईंबाग मैदान में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वहीं एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए। उस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मण राम, गुड्डू सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

बंशीधर मंदिर जाकर पूजा अर्चन करेंगे राजनाथ

परिवर्तन यात्रा को लेकर श्री बंशीधर नगर आने पर देश के रक्षा मंत्री विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर मंदिर जाकर पूजा अर्चना करेंगे। उससे पहले वह शहर में रोड शो कर लोगों का अभिवादन करेंगे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रक्षा मंत्री गोसाईं बाग मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद बाबू लाल मरांडी के परिवर्तन यात्रा की शुरूआत राजनाथ सिंह करेंगे। परिवर्तन यात्रा श्री बंशीधर मंदिर से शुरू होकर राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी। उस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल जनता से विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा को समर्थन देने की अपील करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें