राशन कटौती जारी, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
डंडई गांव में पीडीएस लाभुकों का राशन हर महीने 100 ग्राम प्रति किलोग्राम के हिसाब से काटा जा रहा है। लाभुकों ने कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दुकानदारों द्वारा दो तराजू का उपयोग...
डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के डंडई गांव में पीडीएस लाभुकों का शोषण बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। हर महीने उनके राशन में प्रति किग्रा 100 ग्राम के हिसाब से कटौती की जा रही है। इंद्रदेव साह, शशि ठाकुर, रवि ठाकुर ,ललिता देवी, राजकुमारी देवी, बिंदा देवी, राजेंद्र सिंह, सोमर शाह, श्याम सुंदर ठाकुर, रामलाल सिंह, लखन साह, विनोद साह, अमीना बीबी, फकीरून बीवी, हसीना बीवी, विजय साह, मंजूर अंसारी, खुर्शीद आलम, इकबाल अंसारी, इस्लामुद्दीन अंसारी सहित अन्य अलग-अलग दुकानदार के लाभुक हैं। उन्होंने कहा कि हर बार उनके राशन में से कटौती किया जाता है। खाद्यान्न कटौती का विरोध करने पर ही उसका असर उसपर नहीं पड़ता है। दुकानदार राशन तौलने में दो-दो तराजू का इश्तेमाल करते हैं। लाभुकों ने बताया कि उन्होंने राशन कटौती की शिकायत पदाधिकारियों से भी की पर कार्रवाई नहीं हुई। लाभुक इस्लामुद्दीन अंसारी ने बताया कि तीन माह पूर्व हम लोगों के टोला पर सीआई राजेंद्र यादव आए थे । उनके द्वारा खाद्यान कटौती के बारे में पूछताछ किया गया था। उनके पूछताछ में भी राशन कटौती की बात लाभुकों ने की थी। उसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। एमओ यशवंत नायक ने बताया कि राशन कटौती के मामले में पुष्टि होने के बाद रिपोर्ट जिला आपूर्ति कार्यालय को भेजा गया था। कार्रवाई क्यों नहीं हुई उसे लेकर वह कुछ नहीं कह सकते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।