Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाDaylight Robbery at Rajesh Jewelers in Chhattisgarh Six Crore Worth Gold Stolen

लूटकांड में शामिल मोटरसाइकिल गौड़गाड़ा जंगल से बरामद

छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स से दिनदहाड़े छह करोड़ रुपये का सोना लूट लिया गया। घटना के बाद डकैत झारखंड की ओर भाग गए। पुलिस ने मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद किए हैं। मंत्री और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 12 Sep 2024 11:59 AM
share Share

गोदरमाना, प्रतिनिधि। झारखंड सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स से दिनदहाड़े डकैती की घटना का 24 घंटे बाद भी खुलासा नहीं हुआ है। उधर घटना को अंजाम देने के बाद डकैतों ने एक मोटरसाइकिल रंका थाना क्षेत्र को गौड़गाड़ा जंगल से पुलिस ने बरामद किया है। उक्त मोटरसाइकिल को रंका पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंप दिया। उक्त स्थल से दुकानदार और ग्राहकों से लूटे गए चार मोबाइल भी जब्त किया गया। घटना की सूचना पर गुरुवार को सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी रामानुजगंज पहुंचकर भुक्तभोगी राजेश सोनी से घटना की जानकारी ली। वहीं स्थानीय दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंच एसपी दीपक कुमार पांडेय से मिलकर अपराधियों को पकड़ने में मदद की मांग की।

मालूम हो कि हाथियाबंद डकैतों ने करीब छह करोड़ रुपये मूल्य का सोना की डकैती अपराधियों ने दिन दहाड़े की थी। 15 मिनट के अंदर घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक से अपराधी झारखंड की ओर भागने में सफल रहे। अपराधियों के झारखंड में प्रवेश की सूचना पर झारखंड के रंका अनुमंडल के सभी थानों में चौकसी और एंटी क्राइम वाहन चेकिंग शुरू की गई। पुलिस दबिश को देखते हुए आशंका है कि अपराधी रंका थाना क्षेत्र के गौड़गाड़ा जंगल में घटना में शामिल मोटरसाइकिल और मोबाइल छोड़कर भाग गए। उधर घटना की सूचना पर रामानुजगंज पहुंचे मंत्री मिथिलेश ने भी भुक्तभोगी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उधर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी दुकान संचालक राजेश से मोबाइल पर बात कर घटना की जानकारी ली। साथ ही मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के उद्भेदन में मुस्तैदी से लगी है। जल्द ही परिणाम सामने आएगा। वहीं छत्तीसगढ़ के जशपुर से फॉरेंसिंक टीम के सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट लिया। घटना के बाद से ही छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एसपी राजेश अग्रवाल भी गढ़वा के एसपी से लगातार संपर्क में हैं। छत्तीसगढ़ की पुलिस रंका थानांतर्गत गौड़गाड़ा जंगल से बरामद मोटरसाइकिल और मोबाइल साथ ले गई। एसपी राजेश ने बताया कि घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए पांच टीम को झारखंड भेजा गया है। वह स्वयं दूसरे दिन झारखंड में हैं। कोशिश की जा रही है कि अपराधी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें