दमदार तरीके से साथ बसपा लड़ेगी चुनाव: अजय
गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र में बसपा नेता अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में बदलाव सह जनसंपर्क यात्रा तेरहवें दिन मेराल प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुंची। अजय ने सभा में कहा कि बसपा गरीबों, शोषितों और...
गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत बसपा नेता अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल के नेतृत्व में बदलाव सह जनसंपर्क यात्रा मगंलवार को तेरहवें दिन मेराल प्रखंड के मेराल बाजार, लखेया, बाना, किताबार, रामबाण, हासनदाग, हरादाग सहित अन्य गांवों में पहुंचा। उस दौरान जगह जगह नुकड़सभा का भी आयोजन किया गया। सभा का संबोधित करते हुए अजय ने कहा कि बीएसपी ने उनपर विश्वास और भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। पार्टी दमदार तरीके से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बसपा गरीबों, शोषितों और पीड़ितों की पार्टी है। पार्टी पूंजीपतियों और धन्नासेठों के सहारे और इशारे पर चलने वाला दल नहीं है। सभी मेहनत करें और पार्टी का जनाधार बढ़ाने में एकजुट रहें। बहुजन समाजवादी पार्टी संविधान के रचयिता बाबा साहेब अंबेडकर और काशीराम के पद चिन्हों पर चलती है। संविधान के नियमों पर सभी दल के नेता और मंत्री चलते हैं। प्रजातंत्र प्रजा के हाथ में है। राजा चुनने का राजतंत्र नहीं है कि राजा का बेटा ही राजा बनेगा। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पिछड़ेपन को रोक पाने में विफल रही है। उससे आम जनता में काफी नाराजगी है। मुद्दों से भटकाने के लिए बीजेपी राजनीति और धार्मिक उन्माद पैदा करने की कोशिश करती रही है। आरक्षण में क्रीमी लेयर करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। बदलाव सह जनसंपर्क यात्रा बीएसपी ज़िला उपाध्याक्ष श्यामलाल मल्लाह, ललन चौधरी (व्यास जी), मनोज चौधरी, विकास उरांव, अंबिका चौधरी, मनोज प्रजापति, कमलेश कुमार रवि सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।