Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाAllegations of Illegal Withdrawal Villager Claims 15 000 Misappropriated by CSC Operator

प्रज्ञा केंद्र का संचालक ने लाभुक के खाते से निकाला 15 हजार, डीसी-एसपी से शिकायत

रमकंडा के चेटे गांव में मारा मुंडा ने प्रज्ञा केंद्र के संचालक संतोष कुमार यादव पर 15,000 रुपये की अवैध निकासी का आरोप लगाया है। मारा ने शिकायत की है कि उसने एक हजार रुपये निकाले थे, लेकिन संचालक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 16 Sep 2024 09:25 PM
share Share

रमकंडा, प्रतिनिधि। थानांतर्गत चेटे गांव निवासी मारा मुंडा ने गांव के ही प्रज्ञा केंद्र के संचालक संतोष कुमार यादव पर उसके खाते में 15 हजार रुपये की अवैध निकासी किये जाने का आरोप लगाया है। मामले में उसने डीसी व एसपी से लिखित शिकायत की है। आवेदन में कहा गया है कि 19 अगस्त को उसने संतोष के सीएससी में जाकर एक हजार रुपये निकासी करने के लिए अंगूठा लाया। वहां से एक हजार रुपये लेकर घर चला गया। बाद में उसने जब इस्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि सीएसपी संचालक ने एक हजार की जगह 15 हजार रुपये की निकासी कर ली है। उसने बताया कि उसके खाते में पीएम किसान का पैसा आया था। अवैध निकासी की जानकारी होने पर जब संचालक से पर्ची की मांग की गई तो उसने पर्ची देने से इनकार कर दिया। आवेदन में कहा गया है कि संतोष के सीएसपी में ही उसने फिनो बैंक का खाता खुलवाया था। उसका पासबुक और एटीएम कार्ड भी उसने अपने पास रख लिया है। एटीएम में अपना मोबाइल नंबर जोड़कर एटीएम का भी उपयोग कर निकासी करता है। पीड़ित ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी देते ग्रामीण रूड़ी कंडिर, मुनि हस्सा, सुखराम टूटी, सुशील कंडिर, मारा मुंडा, जगदीश कंडिर, प्रताप रजक, दीपक कुमार ने बताया कि उसके अलावे अशिक्षित कई ऐसे लाभुक हैं जिनके खाते से संचालक की ओर से निकासी की गयी है। जगदीश कंडिर, सुशील कंडिर सहित अन्य लोगों के खाते से अवैध निकासी की गई है। मामले मामले में सीएससी संचालक संतोष ने कहा कि उसने 15 हजार की निकासी की है। बचा हुआ 14 हजार दूसरे दिन केंद्र से आकर ले जाने की बात कही थी। उसके बाद वह आज तक बचा हुआ पैसा लेने नहीं आया। वह साजिश के तहत शिकायत कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें