Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsAgri Science Center Workers Protest for Regularization After 12 Years

केवीके के संविदाकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

गढ़वा, प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यरत संविदाकर्मी और दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को बुधवार को भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। संविदाकर्मियों क

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 19 Feb 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
केवीके के संविदाकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

गढ़वा, प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यरत संविदाकर्मी और दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का बुधवार को भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। संविदाकर्मियों का कहना है कि वह पिछले 12 वर्षों से कृषि विज्ञान केंद्र में अनुसेवक, ड्राईवर और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत हैं। हमने अपनी समस्या से वरीय कर्मियों को कई बार अवगत कराया । कृषि विज्ञान केंद्र के 28 संविदाकर्मियों ने झारखंड उच्च न्यायालय रांची में अपना नियमितिकरण के लिए याचिका दायर किया। कोर्ट ने सभी को नियमित करने का आदेश सितंबर 2021 को दिया पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सिर्फ एक कर्मी शुभांकर कुमार का नियमितिकरण किया जो साहेबगंज कृषि विज्ञान केन्द्र में आशुलिपिक सह टंकन के पद कार्यरत था। बाकी 27 कर्मियों के बारे में झारखंड उच्च न्यायालय को बता दिया गया कि उक्त कर्मी फिट नहीं बैठते है। विश्वविद्यालय 27 डिग्रीधारी संविदाकर्मीयो में से जब बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने 16 सहायक पद का विज्ञापन निकाला गया तो 27 डिग्रीधारी संविदाकर्मी में से मात्र 2 उम्मीदवार और दैनिक वेतन भोगी में से 6 उम्मीदवार ने साक्षात्कार दिया। उसका परिणाम 31 जनवरी 2025 को जारी किया गया। उसमें भी एक भी कृषि विज्ञान केंद्र के संविदाकर्मी का चयन नहीं किया गया। कर्मियों ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 27 डिग्रीधारी संविदाकर्मियों का नियमितिकरण नहीं किया जाता है तो 27 फरवरी से कृषि विज्ञान केंद्र में तालाबंदी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें