Hindi Newsझारखंड न्यूज़father drop her minor girl at man house who raped her served daugher for one lakh

एक लाख के लिए बेटी को परोसा, दरिंदे के घर खुद नाबालिग को छोड़ने गया बाप

  • पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसके पिता 19 दिसंबर की रात उसे और उसकी बहन को कटिहार के एक व्यक्ति के स्थानीय गर्ल्स हाईस्कूल स्थित किराए के घर में ले गया। कुछ देर रुकने के बाद पिता छोटी बहन को लेकर निकल गया।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, साहिबगंज, हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 08:39 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड के साहिबगंज में एक लाख रुपए के लालच में नाबालिग बेटी का सौदा कर दूसरे व्यक्ति से रेप कराने के आरोप में पिता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। नाबालिग के बयान पर नगर थाने में केस दर्ज किया गया। नाबालिग के पड़ोस की महिला व मुहल्ले के लोगों से पुलिस को घटना की जानकारी मिली।

दरिंदे के घर खुद नाबालिग को छोड़ने गया बाप

पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसके पिता 19 दिसंबर की रात उसे और उसकी बहन को कटिहार के एक व्यक्ति के स्थानीय गर्ल्स हाईस्कूल स्थित किराए के घर में ले गया। कुछ देर रुकने के बाद पिता छोटी बहन को लेकर निकल गया। उक्त व्यक्ति ने उससे दुष्कर्म किया और बोला कि हल्ला करोगी तो पीटेंगे। वह रातभर जगी रही और सुबह अकेली घर आ गई। डर से किसी को कुछ नहीं बताया।

पड़ोसी महिला से बताई हैवानियत की कहानी

नाबालिग लड़की ने बाद में बातचीत के क्रम में उसने पड़ोस की महिला को घटना की जानकारी दी। मुहल्ले के लोगों को पता चलने पर उसके पिता से पूछताछ की, तो उसने गोलमटोल जवाब दिया। फिर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। नाबालिग के बयान पर नगर थाने में केस दर्ज किया गया।

एक लाख के लिए बेटी को परोसा

नाबालिग का आरोप है कि संतोष यादव ने उसके पिता को एक लाख का लालच दिया था। इस कारण पिता उसे संतोष के पास रात में छोड़कर आया था। पुलिस के मुताबिक पीड़िता का बयान यहां संबंधित न्यायालय में कलमबद्ध करा लिया गया है। नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में 14 साल की पीड़िता से पता चला है कि एक महीना पहले उसके पिता कटिहार मिरचाईबाड़ी के संतोष यादव नामक व्यक्ति को घर लेकर आए और कहा कि वह तुमलोगों का दादा लगेगा।

यह भी जानिए: बगोदर बच्ची के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म

बगोदर में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सोमवार को घटी। एक किशोर द्वारा चार साल की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। घटना बगोदर के एक गांव की है। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लड़के की उम्र 17 साल है तथा वह बच्ची का पड़ोसी है। इलाज लिए बच्ची को सोमवार को गिरिडीह भेजा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें