Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsWorkshop on POCSO Act and Healthy Girl Awareness in Dumka

निडर होकर अपनी पढ़ाई जारी रखें छात्राएं : डीईओ

दुमका में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में स्कूली बच्चों के लिए पोक्सो एक्ट और हेल्दी गर्ल, सेफ गर्ल अवेयरनेस प्रोग्राम पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में छात्राओं को उनके अधिकारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 17 Jan 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on

दुमका, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में स्कूली बच्चों के लिए ए वर्कशॉप फोर पोक्सो एक्ट एंड हेल्दी गर्ल, सेफ गर्ल अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित की गई। प्रतियोगिता का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एस्थर मुर्मू, रिसोर्स पर्सन एवं डायट संकाय सदस्यों ने सम्मिलित रूप से किया। मौके पर अंतिम सत्र में मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका भूतनाथ रजवार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं निडर होकर अपनी पढ़ाई जारी रखें। किसी प्रकार की शोषण होने पर तुरंत सूचित करें त्वरित कदम उठाए जाएंगे। गुड टच और बैड टच का विशेष ध्यान रखें और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना देने में झिझक ना करें। इससे पूर्व संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश द्वारा बाल अधिकार 1989 में वर्णित चारों अधिकार, उत्तरजीविता का अधिकार, सहभागिता का अधिकार, संरक्षण का अधिकार एवं विकास के अधिकार को विस्तार पूर्वक बताया। भारतीय संविधान में बच्चों के लिए कौन-कौन से अधिकार हैं तथा भारत में बाल विकास हेतु आंगनबाड़ी सेवा योजना, किशोरी योजना, राष्ट्रीय शिशु गृह योजना ,प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना ,पीएम पोषण अभियान योजना तथा बाल संरक्षण सेवा एवं भारत में बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों की विस्तार पूर्वक चर्चा की।

वहीं कृष्णा कुमारी एवं किशोर कुमार मंडल द्वारा पोक्सो एक्ट से संबंधित जानकारी दी गई। रिसोर्स पर्सन के रूप में मौजूद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय काठीकुंड की शिक्षिका मिठू सेन नंदी द्वारा पीपीटी एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से बाल उत्पीड़न, स्वास्थ्य एवं देखभाल,सुरक्षा, पोषण आदि की चर्चा की गई।

अंत में सभी छात्रों के लिए एक क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्लस टू गर्ल्स स्कूल दुमका की छात्रा प्रज्ञा भारती, द्वितीय स्थान कस्तूरबा गांधी मसलिया की छात्रा गीता पूजा एवं तृतीय स्थान कस्तूरबा गांधी शिकारीपाड़ा की छात्रा कोहिनूर खातून ने प्राप्त किया। मौके पर सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण, मंच संचालन एवं विषय प्रवेश डायट संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में संकाय सदस्य सुब्रत गोराई, कृष्णा कुमारी तथा लिपिक संतोष कुमार ,विनोद कुमार एवं सनातन टुडू की उल्लेखनीय भूमिका रही। प्रतियोगिता में सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय एवं कड़हरबिल उच्च विद्यालय दुमका के वर्ग नवम एवं 11 की छात्राओं ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें