Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsWater Supply Disrupted in Basukinath due to Five-Month Salary Arrears of Workers

बकाया वेतन की मांग को लेकर कर्मियों की हड़ताल से पेयजलापूर्ति ठप, आश्वासन पर कर्मी काम पर लौटे

बासुकीनाथ नगर में पांच महीने से बकाया वेतन की मांग के चलते पेयजल आपूर्ति ठप रही। यह तीसरा मौका है जब तकनीकी गड़बड़ियों के बजाय, अन्ना ट्रेडर्स एंड कंस्ट्रक्शन एजेंसी द्वारा कर्मचारियों का वेतन नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 30 Sep 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on

जरमुंडी प्रतिनिधि। बासुकीनाथ नगर में पांच महीने से बकाया वेतन की मांग को लेकर रविवार को पेयजलापूर्ति ठप रही। पेयजल आपूर्ति नहीं होने से बासुकीनाथ नगर के नागरिक परेशान रहे। एक माह के दौरान यह तीसरा मौका था,जब कुछ ही दिनों के अंतराल पर जलापूर्ति नहीं हुई। इस बार पेयजलापूर्ति नहीं होने का कारण तकनीकी गड़बड़ियां नहीं थी।अपितु पेयजलापूर्ति के लिए अन्ना ट्रेडर्स एंड कंस्ट्रक्शन संवेदक एजेंसी द्वारा मातहत कर्मियों को पांच महीने से वेतन बकाया रखना था। बकाया वेतन की मांग को लेकर परेशान कर्मियों ने पानी की सप्लाई बाधित कर दिया। कर्मचारियों की मांग थी कि पहले संवेदक द्वारा बकाया 5 महीने के वेतन भुगतान किया जाए। पानी की सप्लाई हेतु कार्य शुरू की जाएगी। पानी की सप्लाई बंद होने से जब नगर के उपभोक्ताओं ने हाय तौबा मचाना शुरू किया तो संवेदक एजेंसी ने मातहत कर्मचारी के साथ फोन पर बातचीत की। वेतन भुगतान के आश्वासन के बाद पानी सप्लाई हेतु कर्मचारियों ने पुनः कार्य शुरू कर दिया है। संवेदक अन्ना ट्रेडर्स एंड कंस्ट्रक्शन एजेंसी द्वारा कर्मचारियों को 5 अक्टूबर तक बकाया राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। बता दें कि संवेदक ने मई माह से सितंबर माह तक वेतन भुगतान नहीं किया है। जिन कर्मचारियों का राशि एजेंसी से बकाया है,उनका नाम ताराकांत पंडित, भूदेव पंडित, मनोज पंडित, शैलेन्द्र यादव, बाबूराम हांसदा, छोटेलाल सोरेन, उमेश सोरेन, गुंजन यादव और लक्ष्मी प्रसाद शामिल हैं। सभी कर्मी नोनीहाट, जरमुंडी और बासुकीनाथ वाटर सप्लाई प्लांट में नियुक्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें