Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsWater Supply Crisis in Jarmundi Due to Departmental Negligence

एजेंसी की लापरवाही से दो दिनों से जलापूर्ति बाधित

जरमुंडी के नागरिकों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। धोबैय नदी के पास पाइप लीक होने से पिछले दो दिनों से पेयजल उपलब्ध नहीं है। अन्ना कारपोरेशन द्वारा मरम्मत नहीं की जा रही है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 16 Sep 2024 01:07 AM
share Share
Follow Us on

जरमुंडी। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही से आए दिनों जरमुंडी के नागरिकों को पेयजलापूर्ति की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यहां बता दें कि जरमुंडी के नोनीहाट स्थित धोबैय नदी के पास पानी का पाईप लिकेज होने से पेयजलापूर्ति नहीं हो रही है। जिससे जरमुंडी को पिछले दो दिनों से पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। पानी की घोर किल्लत के बावजूद संवेदक एजेंसी अन्ना कारपोरेशन द्वारा पाईप लाईन की मरम्मती नहीं कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जरमुंडी में अन्ना कारपोरेशन संवेदक एजेंसी द्वारा पेयजल आपूर्ति का कार्य कराया जा रहा है। किन्तु विभाग द्वारा संबंधित एजेंसी के कार्यों की ठीक से मॉनिटरिंग नहीं किए जाने से एजेंसी द्वारा निरंतर लापरवाही बरती जा रही है।इससे आएदनों स्थानीय नागरिकों को जलापूर्ति की घोर समस्या से जुझना पड़ रहा है। यहां बताना प्रासंगिक होगा कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही भाल्व खराब होने से दो सप्ताह तक जरमुंडी में जलापूर्ति बाधित हो गई। एक भाल्ब की मरम्मती में संवेदक एजेंसी ने दो सप्ताह लगा दिया और इसका खामियाजा नागरिकों को भुगतनी पड़ी। पानी उपलब्ध नहीं होने से लोगों को पेयजल खरीदकर पीना पड़ा। बहरहाल विभागीय अनुश्रवण में कमी और बिना कार्य किए जनता जनार्दन के सरकारी कोष को लूटने की संस्कृति जरमुंडी में भी हावी होता दीख रही है और विभाग मूक दर्शक बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें