मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली बनाई गई
दुमका में स्विप कोषांग के निर्देशानुसार एक मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में छात्राओं ने वोटिंग के महत्व को दर्शाते हुए रंगोली बनाई। विद्यालय प्रबंधक ने मतदान को...
दुमका। स्विप कोषांग दुमका के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में वोट करेगा दुमका थीम पर आर्ट क्लब के सदस्य एवं 12वीं के छात्राओं द्वारा बुधवार को बेहतरीन रंगोली बनाई गई। इस कार्यक्रम में बाल विकास कार्यालय से सुपरवाइजर कमल हेंब्रम, बीएलओ कनकलता कुमारी, बीएलओ सुपरवाइजर मोहम्मद तनवीर इत्यादि उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। कहा मतदान के माध्यम से हम देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। एक अच्छे सरकार का चुनाव करने से देश का विकास होता है। देश में शांति और समृद्धि आती है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने मतदान का प्रयोग करें और देश के विकास में योगदान दें। इस कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। इस मतदाता जागरूकता अभियान विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी एवं प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत के देख रेख में संपन्न कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।