पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ में 8 करोड़ की लागत 16 योजनाओं का किया शिलान्यास
विधायक बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ-भागलपुर बस पड़ाव सहित नगर पंचायत क्षेत्र में 16 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। बासुकीनाथ मेला क्षेत्र का विस्तार और बायपास रोड का निर्माण हो रहा है।
जरमुंडी प्रतिनिधि। फौजदारी बाबा बासुकीनाथ की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर विधायक बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ-भागलपुर बस पड़ाव सहित नगर पंचायत क्षेत्र में करीब 8 करोड़ की लागत से 16 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक बादल ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक बादल ने कहा कि राज्य सरकार बासुकीनाथ के सर्वांगीण विकास को लेकर लगातार प्रयत्नशील है। कहा कि बासुकीनाथ के चारों और रिंग रोड बनाने का काम किया जा रहा है। बासुकीनाथ मेला क्षेत्र का विस्तार किया जायेगा। बायपास रोड बन रहा है इससे यहां रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी। सुविधाएं बढ़ने से बासुकीनाथ आनेवाले यात्री यहां रूकेंगे, यात्रियों का ठहराव होने से यहां व्यवसाय बढ़ेगा और लोगों की आमदनी बढ़ेगी। बाबा बासुकीनाथ धाम आस्था का केंद्र है। सभी को मिलकर बाबा बासुकीनाथ नगरी को चार चांद लगाने में सहभागिता निभाने की जरूरत है। आवागमन में कोई कठिनाई ना हो, पेयजल की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि आरक्षण की बात हो, मुफ्त में बिजली, सभी को राशन, छात्रवृति, सर्वजन पेंशन, क्षेत्र के प्रत्येक गांव का विकास सभी मुद्दों पर काम किया जा रहा है। इस मौके पर नपं प्रशासक अजमल हुसैन, सिटी मैनेजर प्रियंका कुमारी, एई शैलेश सिंह, जेई पिंटू कुमार, भाष्कर पंडा, आदित्य शर्मा, कुंदन किशोर, पूर्व वार्ड पार्षद पांचू दास आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।