Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsUnidentified Body Found Near Hansdiha Railway Station Victim Identified as Mantu Das

रेलवे स्टेशन के पास के गड्ढे से एक युवक का शव बरामद

रेलवे स्टेशन के पास के गड्ढे से एक युवक का शव बरामदरेलवे स्टेशन के पास के गड्ढे से एक युवक का शव बरामदरेलवे स्टेशन के पास के गड्ढे से एक युवक का शव बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 17 Oct 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on

हंसडीहा प्रतिनिधि। हंसडीहा रेलवे स्टेशन से पुलिस ने एक युवक का शव लावारिस अवस्था में गढ्ढे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है। शव की शिनाख्त युवक के पास से मिले वोटर कार्ड से जरमुंडी थाना क्षेत्र के दोमुहनी गांव निवासी मंटू दास के रूप में की गई है। बुधवार शाम स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि एक युवक का शव रेलवे स्टेशन के समीप गढ्ढे में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना के अवर निरीक्षक एलबी पासवान सहायक अवर निरीक्षक बीएन सिंह घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेज दिया गया। वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी प्रकाश सिंह द्वारा बताया गया कि युवक के शरीर में चोट के निशान मिले है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें