Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाTransformer Failure Halts Water Supply in Dumka for 4 Days Residents Struggle for Water in Jarmundi

जरमुंडी में पेयजलापूर्ति बंद होने से लोग खरीदकर पी रहे हैं पानी,विभाग मौन

दुमका। प्रतिनिधिशहरी पेयजलापूर्ति योजना के ट्रीटमेंट प्लांट,कुरुवा में ट्रांसफार्मर के जल जाने से पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। ट्रांसफार्मर जलने से

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 28 Aug 2024 11:26 PM
share Share

दुमका। प्रतिनिधि शहरी पेयजलापूर्ति योजना के ट्रीटमेंट प्लांट,कुरुवा में ट्रांसफार्मर के जल जाने से पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। ट्रांसफार्मर जलने से दुमका में करीब 4 दिनों तक पानी की आपूर्ति नहीं होने की उम्मीद है। पेयजल आपूर्ति ठप होने से शहरवासियों के बीच पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ट्रांसफार्मर ठीक कराने के प्रति विद्युत विभाग के पदाधिकारी संवेदनशील नहीं दिख रहे है। वहीं शहरी पेयजलापूर्ति योजना की मेंटेनेंस करने वाली कम्पनी के संवेदक ने भी हाथ खड़ा कर दिया है। संवेदक ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि 27 अगस्त को बारिश के साथ वज्रपात होने से ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रांसफार्मर जल गया है। इसे स्थानीय स्तर के मिस्त्री से दुरुस्त कराना संभव नहीं है। खराब ट्रांसफार्मर को ठीक कराने के लिए बाहर ले जाने की जरुरत है। ऐसी स्थिति में पेयजलापूर्ति योजना बाधित रहेगी। संवेदक का कहना है कि ट्रीटमेंट प्लांट में पहले से ही एक और ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। यहां पर वैकल्पिक कोई व्यवस्था नहीं है। बता दें कि पिछले 2 दिनों पहले भी शहरी पेयजलापूर्ति योजना से पानी की आपूर्ति नहीं हुई थी। मंगलवार की सुबह में केवल पानी की आपूर्ति की गई थी। इसके बाद दोवारा शहरी पेयजलापूर्ति योजना ठप हो गई। दुमका शहरी पेयजलापूर्ति योजना से करीब 16 हजार लोगों ने कनेक्शन ले रखा है। इस कनेक्शन के अलावे शहर के कई जगहों पर स्टैंड पोस्ट है। शहरी पेयजलापूर्ति योजना से केन्द्रीय कारा,दुमका स्टेशन,मेडिकल कॉलेज आदि जगहों पर भी सप्लाई की जाती है। इन सभी जगहों पर पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। इस दिशा में न तो जिला प्रशासन और न ही स्थानीय विधायक ने कोई हस्तक्षेप किया है। पेयजलापूर्ति के लगातार बाधित होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

फोटो-28दुमका-65,कैप्सन-ट्रांसफार्मर ठीक करने की कोशिश करते स्थानीय मिस्त्री

जरमुंडी में पेयजलापूर्ति बंद होने से लोग खरीदकर पी रहे हैं पानी,विभाग मौन

जरमुंडी, प्रतिनिधि।

बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जरमुंडी बाजार समेत विभिन्न वार्डों में विभागीय लापरवाही से पिछले एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति बंद है। नागरिकों द्वारा कई दिनों विभागीय पदाधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बावजूद पेयजलापूर्ति की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। पेयजलापूर्ति बंद पड़ जाने से स्थानीय नागरिक 20 से 30 रूपया प्रति जार पानी खरीदकर पीने को विवश हैं। बताते चलें कि बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अवर प्रमंडल बासुकीनाथ की ओर से पानी की सप्लाई की जाती है। पेयजल के लिए जरमुंडी सहित विभिन्न वार्डों में हाहाकार मचा है। नागरिकों को व्यापक परेशानी हो रही है। इस संबंध में वार्ड नंबर तीन निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल ने बताया कि जरमुंडी में पेयजलापूर्ति पिछले एक सप्ताह से ठप्प है। पानी की सप्लाई नहीं होने से नागरिकों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। पेयजलापूर्ति की समस्या को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता के मोबाइल फोन पर कई बार कॉल करने पर भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और ना ही कोई जवाब दिया। निरंजन ने कहा कि एक सप्ताह से अधिक समय से पेयजलापूर्ति बंद है और पदाधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेग रही।

वार्ड सात के निवासी आशुतोष प्रजापति एवं रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि पेयजलापूर्ति भगवान भरोसे चल रही है। पेयजलापूर्ति को नियमित और सुचारू होना चाहिए, पानी के वगैर गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। विभागीय पदाधिकारी व्यवस्था आखिर कब सुधार करेंगें।

एसडीओ ने क्या कहा

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अवर प्रमंडल बासुकीनाथ के सहायक अभियंता प्रेमबंधन कच्छप ने कहा कि बाल्व खराब होने की जानकारी मिली है। समस्या को लेकर कर्मियों को निर्देश दिया गया है, जल्द पेयजलापूर्ति चालू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें