Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाTrainee IAS Abhinav Prakash Inspects Community Health Center in Jarmundi

प्रशिक्षु आईएएस ने जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया

प्रशिक्षु आईएएस अभिनव प्रकाश ने जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया, जिसमें विभिन्न विभागों की गहन जांच की। उन्होंने व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और इसे मेंटेन रखने की आवश्यकता पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 31 Aug 2024 12:04 AM
share Share

जरमुंडी प्रतिनिधि। प्रशिक्षु आईएएस अभिनव प्रकाश ने शुक्रवार को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर परिक्ष्यमान आईएएस ने सीएचसी जरमुंडी स्थित कुपोषण उपचार केन्द्र ,जेनरल लैब, टीबी लैब , टीकाकरण केन्द्र, नेत्र रोग विभाग, दंत चिकित्सा विभाग , प्रसव गृह, जेनरल ओ पी डी , वैक्सिन भंडार, फार्मेसी आदि की गहन जांच की। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जरमुंडी की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए व्यवस्था को मेंटेन रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू कुमारी, डॉ बानी विनायक, डॉ दीनबंधु रक्षित , डॉ अश्विनी अरमान, बी पी एम संजीव सिन्हा, एम पी डब्ल्यू आनंद कुमार झा,लेखा प्रबंधक प्रदीप घोष , एम टी इंचार्ज मोहनलाल सोरेन , लैब इंचार्ज बिकास कुमार , एम सी एच इंचार्ज विभा सिन्हा , फार्मासिस्ट सुप्रियो साहा , टीकाकरण केन्द्र की ड्यूटी नर्स मार्था सोरेन , ऑपथेल्मिक असिस्टेंट निवास कुमार झा , डेंटल असिस्टेंट मुनमुन रक्षित, प्रसव गृह में पूनम, प्रिसिला, अर्पिता, सुशीला आदि उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें