Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाTragic Drowning Incident Claims Life of Mason in Haripur Village

मसलिया में तालाब में डूबने से राजमिस्त्री की मौत,घर में पसरा मातमी माहौल

मसलिया में तालाब में डूबने से राजमिस्त्री की मौत,घर में पसरा मातमी माहौलमसलिया में तालाब में डूबने से राजमिस्त्री की मौत,घर में पसरा मातमी माहौल

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 16 Oct 2024 12:36 AM
share Share

दलाही प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी पंचयात के हरिपुर गांव में एक राजमिस्त्री की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार को हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक परमे गृह सोमवार दो बजे घर के समीप तालाब में स्नान करने गया था। उस समय तालाब में मृतक व दो चार छोटे बच्चे के साथ स्नान कर रहे थे। मृतक स्नान करने तालाब में जैसे ही डूबकी लगाई,पर दस-पंद्रह मिनट तक नहीं उठा। यह देख बच्चों ने उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन शुरू कर दी। तीन बजे परमे गृह का शव खोज कर बाहर निकाला गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने एक बैठक की। ततपश्चात घटना की जानकारी मसलिया पुलिस को शाम पांच बजे दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मसलिया पुलिस दलबल के साथ आठ बजे घटनास्थल पहुंचकर शव को थाना लाया गया। मंगलवार सुबह को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद एक बजे मृतक के शव को उसके परिजनों ने घर लाया तथा हरिपुर बांध में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक की माता -पिता की पहले ही मौत हो गई है। वही पत्नी की मौत तीन साल पहले हुई थी। मृतक परमे गृह एक बारह वर्षीय पुत्र सूरज गृह, बेटी दुलारी आठ वर्षीय, बालिका पांच वर्षीय व एक विवाहित बेटी को अपने पीछे छोड़ गए । इस संबंध में मसलिया थाना प्रभारी अनिल टुडू से फोन पर संपर्क किया गया पर संपर्क नहीं हो पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें