Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsShravani Mela 2024 Food Safety Raids in Basukinath Area Adulterated Items Destroyed

खाद्य सुरक्षा की टीम ने बासुकीनाथ धाम में लगे खाद्य पदार्थो की जांच की

श्रावणी मेला 2024 के दौरान बासुकीनाथ क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान जारी है। 11 अगस्त को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम के नेतृत्व में टीम ने 34 खाद्य दुकानों की जांच की। 126 खाद नमूनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 11 Aug 2024 05:20 PM
share Share
Follow Us on

दुमका प्रतिनिधि। श्रावणी मेला 2024 के दौरान बासुकीनाथ क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान जारी है। बासुकीनाथ धाम में खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में 11 अगस्त को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम के नेतृत्व में टीम ने मंदिर के आसपास से लेकर जरमुंडी ब्लॉक तक खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की। इस दौरान 34 खाद्य दुकानों की जांच की गई, जिसमें 126 खाद नमूनों यथा- जलेबी,पकौड़ी, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, छोला , पकोड़ा, चटनी, नमकीन,दाल, पनीर, पेड़ा, आचर इत्यादि की जांच की गई। जिसमें 04 नमूना गलत पाए गए जिसे नष्ट करवा दिया गया। साथ ही फ्रईंग ऑयल मॉनिटर से 12 खाद्य दुकानों में तेलों की गुणवत्ता जांच भी की गई, जिसमें एक होटल को छोड़कर सभी मानक अनुरूप पाये गये। खराब तेल को नष्ट करवा दिया गया। जांच के क्रम में महेश होटल में 12.5 किलोग्राम मिलावटी पनीर पाया गया। जिसे सख्त चेतावनी देकर नष्ट कर दिया गया। मौके पर एनालिस्ट उमेश कुमार, सहायक नटवर साह,उदय,रोहित मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें