Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsShikaripara Meeting Discusses Strengthening Divyang Organization and Welfare Schemes

शिकारीपाड़ा में दिव्यांग समिति ने की कमेटी का विस्तार

शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि शिकारीपाड़ा विवाह भवन में दिव्यांग समिति की ओर से बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पांच विषयों पर चर्चा किया गया,जिसम

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 31 Aug 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on

शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि शिकारीपाड़ा विवाह भवन में दिव्यांग समिति की ओर से बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पांच विषयों पर चर्चा किया गया,जिसमें मुख्य रूप से दिव्यांगजनों के लिए शिकारीपाड़ा प्रखंड में एक मजबूत एवं सशक्त संगठन बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में यहां के दिव्यांग जनों की सहमति से सलामत अंसारी को अध्यक्ष,जैनब खातून को सचिव, सनाउल अंसारी को कोषाध्यक्ष एवं राजेश कुमार पाल को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। इन सभी को कहा गया कि वे जिला कमेटी के आदेश का पालन करेंगे और यहां की समस्याओं से जिला कमेटी को अवगत कराएंगे, जो भी काम करेंगे वह नियम के अनुसार करेंगे। नियम के विरुद्ध कोई भी काम नहीं करेंगे। बैठक में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए दिव्यांगजनों को मिलने वाले यूआईडी कार्ड योजना पर चर्चा की गई। कहा गया कि जितनी जल्दी हो सके सब अपना अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र स्वावलंबन पोर्टल पर ऑनलाइन करवा लें। बैठक में अबुवा आवास योजना पर चर्चा करते हुए समिति के कोषाध्यक्ष प्रियतम कुमार ने बताया कि हमलोगों को राजभवन दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने उप विकास आयुक्त ने आश्वासन दिया था कि अबुआ आवास में दिव्यांग जनों को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन वर्तमान में दिव्यांग जनों को कोई प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। बैठक में विवेक कुमार सिंह, डमरूधार, उपेंद्र राय, बबुधन मुर्मू, रमजान अंसारी, लालो मुर्मू, सुजीता हांसदा समेत काफी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें