पारा शिक्षेकों ने मनाया शहीद साथी मुनेश्वर सिंह का शहादत दिवस
जामा, प्रतिनिधि। पारा शिक्षेकों ने मनाया शहीद साथी मुनेश्वर सिंह का शहादत दिवस पारा शिक्षेकों ने मनाया शहीद साथी मुनेश्वर सिंह का शहादत दिवस पारा शिक्
जामा, प्रतिनिधि। जामा प्रखंड के उपर बहाल संकुल में शहीद साथी पारा शिक्षक मुनेश्वर सिंह का शहादत दिवस गुरुवार को मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेतृत्व कर रहे साथियों ने 22 अगस्त 2007 को रांची में पारा शिक्षकों की ओर से की जा रही आंदोलन के क्रम में हुए लाठीचार्ज के घटना को याद कर खेद प्रकट किया और कहा कि जब तक मुनेश्वर सिंह का सपना साकार नहीं होगा, तबतक शहीद साथियों को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं मिलेगा। इसलिए हम सभी को एकजुट होकर अपने शहीद साथियों के सपनों को याद कर अपने सुनहरे भविष्य के लिए सरकार से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।
पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि सरकार के दोहरी रवैया से हम सभी शिक्षक परेशान हो गये हैं। सरकार के कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। सरकार के टालमटोल रवैया से सहायक अध्यापकों में आक्रोश पनप रहा है। आखिर कब तक कुंभकर्णी निंद में सोई हुई सरकार हमारी समस्याओं को दूर करेगी। समय रहते अगर हमारी समस्याओं को सरकार दूर नहीं करती है तो खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे। बैठक में प्रखंड उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, धर्मेंद्र मंडल, मुकुल कर, राजकुमार साह, राजीव यादव, प्रवीण सेन, चांद सरोज हेम्ब्रम, भागीरथ माल, निर्मला सोरेन, भागवत मंडल, सरोजनी सोरेन, सपना टुडू मुख्य रूप से उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।