Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाRising Theft and Robbery Incidents in Dumka Police Struggles to Solve Cases

दुमका में बढ़ती चोरी व छिनतई की घटना से पुलिस की उड़ी नींद

दुमका प्रतिनिधि।दुमका जिला में लूट व छिनतई की बढ़ती घटनाओं से पुलिस की नींद उड़ी हुई है। लूट,छिनतई चोरी के गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं म

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 19 Sep 2024 06:57 PM
share Share

दुमका प्रतिनिधि। दुमका जिला में लूट व छिनतई की बढ़ती घटनाओं से पुलिस की नींद उड़ी हुई है। लूट,छिनतई चोरी के गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी है। हाल ही में दुमका शहर के बक्सीबांध रोड से एक स्कार्पियो की चोरी हो गई थी। स्कार्पियो चोरी की एक सप्ताह बाद भी गिरोह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस गिरोह की तलाश करने के लिए बिहार भी गई,पर खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। वहीं शहर के गिलानपाड़ा मुहल्ले में एक व्यवसायी के घर से लाखों रुपए की चोरी हो गई,पर चोरी के घटना का उद्भेदन नहीं हो पाया है। वहीं 15 सितम्बर को दिन दहाड़े बंदरजोरी के पास से वन विभाग की एक महिला कर्मी के गले से सोने की चेन की छिनतई हो गई। इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

बैंक लूट की घटना का नहीं हो पाया है अब तक उद्भेदन

8 अगस्त को हंसडीहा स्थित इंडियन बैंक से अपराधियों ने दिन-दहाड़े 19 लाख रुपए के लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी बैंक लूट की घटना का उद्भेदन नहीं हो पाया है। जांच में शिथिलता बरतने पर हंसडीहा व सरैयाहाट थाना के थानेदार हटा भी दिए गए है। इसके बाद भी जांच में तेजी नहीं आयी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बैंक लूट का खुलासा हो जाएगा। अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।

मसलिया में लगातार छिनतई व चोरी की बढ़ रही है घटनाएं

मसलिया प्रखंड क्षेत्र में एक मवेशी व्यवसायी एवं बंधन बैंक के कर्मी से लाखों रुपए की छिनतई हो चुकी है। घटना को दो माह बीत चुका है,पर पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है। वहीं मसलिया क्षेत्र में एक घर से लाखों रुपए की लूटपाट कर ली गई थी। उक्त मामले का भी पुलिस अभी तक उद्भेदन नहीं कर पायी है। पुलिस की सुस्त गति से जांच पड़ताल करने पर मसलिया क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है।

जरमुंडी,शिकारीपाड़ा,काठीकुंड,रामगढ़ में भी चोरी की कई घटनाएं घट चुकी है। पुलिस अभी तक एक मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख