Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाPreparations for Grand Kalash Yatra at Durga Temple in Saraiyahat

भव्य कलश यात्रा निकालने की तैयारी को लेकर बैठक

सरैयाहाट, प्रतिनिधि। भव्य कलश यात्रा निकालने की तैयारी को लेकर बैठक भव्य कलश यात्रा निकालने की तैयारी को लेकर बैठक भव्य कलश यात्रा निकालने की तैयारी क

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाTue, 24 Sep 2024 01:15 AM
share Share

सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य कलश यात्रा निकालने की तैयारी को लेकर पूजा समिति की एक बैठक समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा मंदिर का नव निर्माण होने पर अगामी 3 अक्तूबर को भव्य कलश शोभा यात्रा निकालने की तैयारी को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि यह कलश यात्रा पंडित रवि पाठक की अगुवाई में दुर्गा मंदिर परिसर से चलकर ठाकुरवाड़ी से जल भरकर ककनियां, चरकापाथर, मुख्य चौक, बस पड़ाव, अस्पताल, थाना होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर तक आएगी। साथ ही रास्ते में पानी शर्बत की व्यवस्था की जाऐगी।

इस दौरान विधि व्यवस्था बना रहे इसको लेकर पुलिस प्रशासन को सूचना देकर पुलिस बल की मांग की जाएगी। साथ ही इस बैठक में दुर्गा पूजा धुमधाम से सम्पन्न हो इसपर भी सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को रखा। प्रतिमा विसर्जन में भीड़ की वजह से हुड़दंग की स्थिति बन जाती है इसको लेकर पुलिस प्रशासन के साथ पूजा कमेटी को भी इसकी जिम्मेदारी लेने का निर्णय लिया गया। एकादशी मेला के दिन मेला क्षेत्र में निगरानी रखने पर बल दिया गया। बताया कि हुड़दंग मचाने वाले पर शक्त नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की घटना की संभावना होने पर पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचना दी जानी चाहिए। इस बैठक में पंडित रवि पाठक, राजेश साह, पंकज साह, अशोक साह, सुनील प्रसाद साह, अमर पाल, दुखहरण साह, मिथुन पाल, मनोज साह, शिवशंकर साह, राजू साह, पप्पू कुमार , कुणाल तिवारी, सन्नी कुमार इत्यादि सदस्य सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें