पुलिस संस्मरण दिवस पर याद किए गए शहीद,एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने दी श्रद्धाजंलि
पुलिस संस्मरण दिवस पर याद किए गए शहीद,एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने दी श्रद्धाजंलिपुलिस संस्मरण दिवस पर याद किए गए शहीद,एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने दी
दुमका। प्रतिनिधि पुलिस संस्मरण दिवस दुमका के पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई। दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार,एसडीपीओ दुमका,एसडीपीओ जरमुंडी के अलावे प्रशिक्षु डीएसपी व पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
पुलिस संस्मरण दिवस पर पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि आज के ही दिन 21 अक्टूबर 1959 को लेह लदाख के हॉट स्प्रींग में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपाधीक्षक करम सिंह अपने बीस बहादुर जवान साथियों के साथ चीनी सेना के साथ अपनी देश की सीमा की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये थे, तब से हम प्रतिवर्ष इस तिथि को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाते है। आज हम सभी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों तथा राज्य पुलिस बलों के उन बहादुर पदाधिकारियों एवं जवानों को याद करते है, जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा तथा आन्तरिक सुरक्षा एवं शान्ति स्थापित करने के दौरान अपनी प्राणों की आहूति दी है। उन्होंने कहा कि देश की सीमा की रक्षा, आन्तरिक सुरक्षा एवं शान्ति स्थापित करने के क्रम में विगत एक वर्ष यानी 01 सितम्बर-2023 से 31 अगस्त-2024 तक कुल 229 पदाधिकारी एवं जवान शहीद हुए है। इन शहीद पुलिसकर्मियों में झारखण्ड पुलिस के 4 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए है,जिसमें हवलदार चौहान हेम्ब्रम,आरक्षी- सिकन्दर सिंह,आरक्षी सुकन राम और आरक्षी रामदेव महतो शामिल है। उन्होंने
कहा कि झारखण्ड राज्य के इन शहीद पुलिसकर्मियों के साथ-साथ हम उन सभी पुलिसकर्मियों को नमन करते है तथा उन्हें अपनी श्रद्वा-सुमन अर्पित करता हूं। जिन्होने विगत एक वर्ष में अपनी शहादत दी है। शाम के समय में परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र दुमका रमेश कुमार मंडल एवं पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर संपत्ति एवं परिवहन शाखा के साथ-साथ सभी पुलिस पदाधिकारी, भूतपूर्व पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष, पुलिस कर्मी एवं सहायक पुलिस कर्मियों की ओर से कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।