Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाNew Degree College Approved in Saraiya Haat 39 15 Crore Investment

सरैयाहाट में डिग्री कॉलेज को मिली मंजूरी

सरैयाहाट प्रखंड के कोठिया-निपनियां गांव में 39.15 करोड़ की लागत से एक बहुमंजिला डिग्री कॉलेज बनाने की मंजूरी मिली है। यह कॉलेज चार मंजिला होगा और इसमें लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 21 Sep 2024 05:17 PM
share Share

सरैयाहाट प्रतिनिधि। सरैयाहाट प्रखंड के कोठिया -निपनियां गांव के समीप 39.15 करोड़ की लागत से बहुमंजिला व सभी सुविधा से युक्त डिग्री कॉलेज बनना सुनिश्चित हो गया है। राज्य केबिनेट द्वारा बीते शुक्रवार को इसकी मंजूरी मिल गयी है। यह जानकारी स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि निविदा प्रक्रिया को पूरा कर जल्द ही कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।‌ विधायक श्री यादव ने बताया कि यह डिग्री कॉलेज चार मंजिला होगा। उसमें लगभग 1.50 लाख वर्ग फीट में प्रशासनिक भवन व कॉलेज होगा। कॉलेज में लाइब्रेरी, डिस्कशन हॉल, इंडोर स्पोर्ट्स एरीना, प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, सेमिनार हॉल, ओपर एयर थिएटर, स्टडी लॉउंज, कैंटीन, स्टूडेंट लॉउंज, डिजिटल लाइब्रेरी, लिफ्ट सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी। उन्होंने बताया कि डिग्री कॉलेज कैंप में ही प्रिंसिपल व स्टॉफ क्वार्टर का भी प्रावधान किया गया है। पूरा कॉलेज सीसीटीवी के दायरे में होगा। वहीं हर फ्लोर लगभग 40 हजार वर्ग फीट का होगा। उन्होंने बताया कि यह कॉलेज सरैयाहाट प्रखंड के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कॉलेज बन जाने से अब यहां के छात्र व छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए देवघर दुमका या फिर गोड्डा जाने की जरूरत नहीं होगी। कॉलेज में साइंस, ऑर्टस व कॉमर्स तीनों स्ट्रीम की पढ़ाई होगी। उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास और स्नेह का ही परिणाम है कि सरैयाहाट में ऐसे ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है।‌ बेहतर शिक्षा व्यवस्था यहां के छात्र छात्राओं को मिले मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें