Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाMission Family Development Campaign Launched in Jarmundi to Promote Family Planning Awareness

आगामी 30 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित

जरमुंडी में मिशन परिवार विकास अभियान के पहले चरण का प्रचार वाहन रवाना किया गया। डॉ अंजू कुमारी और डॉ महेश मिश्रा ने इसे हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। यह अभियान 22 अगस्त से 30 सितंबर 2024 तक चलेगा, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 19 Sep 2024 06:55 PM
share Share

जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में प्रथम चरण के मिशन परिवार विकास अभियान के प्रचार-प्रसार व ग्रामीण जागरूकता हेतु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू कुमारी व डॉ महेश मिश्रा ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन 22 अगस्त से 30 सितंबर 2024 के बीच मिशन परिवार विकास अभियान को लेकर प्रचार ग्रामीणों को जागरूक करेगा। बता दें कि मिशन परिवार विकास अभियान में उच्च प्रजनन क्षमता वाले जिलों में गर्भ निरोधक और परिवार नियोजन सेवाओं को बढ़ाना है, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर तक लाया जा सके।

जागरूकता अभियान में आम लोगों को सही उम्र में शादी, शादी के बाद बच्चे के जन्म में कम से कम दो साल का अंतर और प्रसव के बाद परिवार नियोजन साधनों का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जाता है। वैकल्पिक परिवार नियोजन साधनों के लिए लाभुक को प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान है । अभियान में सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम आदि सक्रिय भागीदारी निभाती हैं। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जरमुंडी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजू कुमारी, डॉ. महेश मिश्रा, डॉ. राम कृष्ण झा, लेबर रूम इंचार्ज पूनम कुमारी, फैमिली प्लानिंग बी टी टी इंदु कुमारी, बीटीटी संजीव कुमार, पुतुल दत्ता, फैमिली प्लानिंग काउंसेलर स्टेनशिला सभी सहिया साथी बीपीएम संजीव कुमार सिन्हा, बीएएम प्रदीप कुमार घोष, बीडीएम संतोष कुमार, प्रधान लिपिक संजीव कुमार सिंह, एम पी डब्ल्यू आनन्द कुमार झा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें