Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाMeeting Held to Strengthen Vishwakarma Society in Saraiyahat New Block Committee Formed

विश्वकर्मा समाज के प्रकाश बने अध्यक्ष और कपिलदेव बने सचिव

सरैयाहाट में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की बैठक हुई जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। बैठक में लकड़ी मिल बंद होने से बेरोजगारी की समस्या पर भी बात हुई। सर्वसम्मति से नई प्रखंड कमिटी का गठन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 1 Sep 2024 11:31 PM
share Share

सरैयाहाट प्रतिनिधि। सरैयाहाट -सरवाधाम स्थित मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला दुमका के बैनर तले त्रिभुवन मिस्त्री की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष गंगाधर शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव डॉ विनोद शर्मा, प्रदेश महासचिव जयप्रकाश शर्मा एवं जिला महासचिव रविंद्र शर्मा साथ में निलू शर्मा, मुकेश शर्मा उपस्थित थे। इस बैठक में संगठन की मजबूती पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने कहा कि लकड़ी मिल बंद हो जाने से और फॉरेस्ट विभाग द्वारा लकड़ी का पकड़ धर होने से लकड़ी उपलब्ध नहीं हो रहा है और विश्वकर्मा समाज के लोग बेरोजगार हो गए है। बैठक के दौरान विश्वकर्मा समाज प्रखंड कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रकाश शर्मा को अध्यक्ष, प्रदीप शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष, उग्र मोहन शर्मा को उपाध्यक्ष, कपिल देव शर्मा को सचिव,बालेश्वर मिस्त्री को सहसचिव, नित्यानंद शर्मा को संगठन सचिव आदि को मनोनीत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें