रानेश्वर में लक्खी पूजा को लेकर लगा मेला
रानेश्वर के कदमा और चपूड़िया गांवों में माता लक्खी मेला का आयोजन हुआ। मेले में अस्थायी दुकानों की भरमार थी, जिसमें खिलौनों की दुकान बच्चों के लिए विशेष आकर्षण थी। बड़ी संख्या में लोग मेले में शामिल...
Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 18 Oct 2024 05:45 PM
Share
रानेश्वर। प्रखंड के कदमा गांव में शुक्रवार को माता लक्खी मेला की आयोजन की गई। वहीं चपूड़िया गांव में भी लक्खी मेला हुई। मेला में काफी संख्या में अस्थायी दुकानें सजी थी। खिलौना की दुकान बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया था। मेला में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी। मेला के बाद देर रात को शोभायात्रा के साथ माता की प्रतिमा विसर्जन की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।