Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsMassive Turnout at Shravan Mela Over 81 000 Kanwariyas Perform Jalabhishek on 26th Day

राजकीय श्रावणी मेला में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की अपार भीड़

राजकीय श्रावणी मेला के 26 वें दिन 81,337 कांवरियों ने बाबा बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक किया। गुरुवार को भी 76,382 कांवरियों ने पूजा की। शुक्रवार को कुल 11 लाख 3 हजार 4 सौ 79 रुपये का चढ़ावा प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 16 Aug 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

श्रावणी मेला के 25वें दिन 76,382 कांवरिया और 26वें दिन को 81, 337 कांवरियां जलाभिषेक के लिए बासुकीनाथ पहुंचे जरमुंडी प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला के 26 वें दिन शुक्रवार को बाबा बासुकीनाथ धाम में 81, 337 कांवरियों ने पवित्र जलार्पण कर नागेश ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना किया। शुक्रवार को कतारबद्ध होकर सामान्य रूट लाइन से 71,745 कांवरियों ने गंगाजल अर्पण कर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।वहीं जलार्पण काउंटर से 6,392 कांवरियों ने तथा शीघ्र दर्शनम् से 3200 कांवरियों ने मंदिर कार्यालय से 300 रूपये का कूपन लेकर पूजा अर्चना किया। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुवार को राजकीय श्रावणी मेला के 25 वें दिन को भी 76,382 कांवरियों ने नागेश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया। गुरुवार को सामान्य रूट लाइन से 69,236 कांवरियों ने पूजा अर्चना किया। वहीं जलार्पण काउंटर से 4346 एवं 28 00 कांवरियो ने शीघ्र दर्शन का कूपन कटाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। जबकि राजकीय श्रावणी मेला के 26वें दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं के दान, चढ़ावा और अन्य स्रोतों से कुल 8,6,282 रुपए नगद आय प्राप्त हुई।बासुकीनाथ मंदिर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को विभिन्न स्रोतों से कुल 11 लाख 3 हजार 4 सौ 79 रूपये प्राप्त हुए हैं। शुक्रवार को 278 ग्राम चांदी के द्रव्य भी चढ़ने से प्राप्त हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें